महिला की लाश बरामद
Advertisement
वारदात. पुलिस ने मिट्टी खोदकर शव निकाला
महिला की लाश बरामद मोरवा : प्रखंड क्षेत्र के धर्मपुर बान्दे टोला उसराहा चौर से पुलिस ने मिट्टी में गाड़े गये एक अधजली महिला की लाश को बरामद किया. मजिस्ट्रेट सह बीडीओ राजीव कुमार के नेतृत्व में पटोरी थाना के एएसआइ आरबी राम तथा बसंत कुमार ने घटना स्थल पर पहुंच कर लोगों की मदद […]
मोरवा : प्रखंड क्षेत्र के धर्मपुर बान्दे टोला उसराहा चौर से पुलिस ने मिट्टी में गाड़े गये एक अधजली महिला की लाश को बरामद किया. मजिस्ट्रेट सह बीडीओ राजीव कुमार के नेतृत्व में पटोरी थाना के एएसआइ आरबी राम तथा बसंत कुमार ने घटना स्थल पर पहुंच कर लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला. आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया. इस मामले में नामजद पांच लोगों में से मृतका के ननदोई अमरजीत को गिरफतार कर पुलिस शुक्रवार को ही जेल भेज चुकी है.
बताया जाता है कि होली के दिन धर्मपुर बान्दे गांव में एक महिला जिसका नाम अमेरिका देवी था को घरवालों ने जलाकर मारने का प्रयास किया. घटना के बाद बुरी तरह झुलस चुकी महिला को जन्दाहा के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया. किसी तरह इसकी सूचना मृतका के परिजनों को मिली तो उसका भाई विनोद कुमार और सुबोध कुमार हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराते हुये जन्दाहा पहुंचा. मृतका के छोटे भई सुबोध कुमार ने बताया कि जिस समय वह क्लिनिक पर पहुंचा और अपनी बहन से मिला उस समय तक वह जिंदा थी लेकिन जैसे ही वह क्लिनिक से बाहर अपने भाई को बुलाने निकला उतने ही देर में उसे गायब कर दिया गया. वह थक हारकर अपने घर तो आ गया लेकिन वह लाश पाने की सुराग ढूंढने लगा.दो दिनों तक लाश को खोजता रहा लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. इधर प्राथमिकी की सूचना मिलते ही घर के सारे लोग फरार हो गये. पुलिस ने शुक्रवार को एक आरोपित को गिरफतार कर जेल भेज दिया.
10 फीट गड्ढे में रखी थी लाश
शनिवार को घास काटने वाली कुछ महिलाओं को उस चौर में जेसीबी से खुदे गड्ढ़े में मक्खियां मंडराने पर कुछ शक हुआ और इसकी सूचना कानोंकान पूरे गांव में फैल गयी. लोगों ने इसकी सूचना दफादार बैद्यनाथ झा को दी. मौके पर पहुंचे दफादार ने इसकी सूचना पटोरी थाना को दिया. देखते ही देखते हजारों की भीड़ जमा हो गयी. साक्ष्य को छुपाने के लिए हत्यारों ने लाश को दस फीट गहरे गढें नमक डालकर लाश को उल्टा कर गाड़ दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement