गांवों तक पहुंचे विकास : मंत्री
Advertisement
बिहार दिवस. आसमान से लेकर जमीं तक उल्लास, सात निश्चय देंगे नयी दिशा
गांवों तक पहुंचे विकास : मंत्री समस्तीपुर : बिहार दिवस के अवसर पर स्थानीय पटेल मैदान में जदयू नेता व विधान पार्षद राणा गंगेश्वर सिंह के बयान से रंग में भंग पड़ गया. समारोह में आये तो लोग बिहार दिवस की छटा देखने के लिये आये लोगों को विधान पार्षद की बोल कांटे की तरह […]
समस्तीपुर : बिहार दिवस के अवसर पर स्थानीय पटेल मैदान में जदयू नेता व विधान पार्षद राणा गंगेश्वर सिंह के बयान से रंग में भंग पड़ गया. समारोह में आये तो लोग बिहार दिवस की छटा देखने के लिये आये लोगों को विधान पार्षद की बोल कांटे की तरह चुभ गया. वहीं सूबे के सहकारिता मंत्री आलोक मेहता ने समारोह को संबोधित करते हुये कहा कि बिहार दिवस अपने खासियत को देखने का आइना है. आजादी दिलाने वाले वीरगाथाओं का संचरण धीरे धीरे धीमा हो रहा है. बिहार दिवस आज के नैनिहालों को पुरखों के इतिहास को बताने का एक माध्यम है.
गांवों तक विकास की किरण पहुंचाने के लिये योजनाओं की सतत निगरानी होनी चाहिए. समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर नगर विकास व आवास विभाग के मंत्री महेश्वर हजारी, सहकारिता मंत्री आलोक मेहता व जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने संयुक्त रुप से किया. विशिष्ट अतिथि महेश्वर हजारी ने समारोह को संबोधित करते हुये कहा कि सात निश्चिय बिहार को नयी दिशा देगी. जरुरी है कि लोगों का सहयोग मिले. इससे बिहार के विकास को नयी दिशा मिल सकेगी. समारोह की अध्यक्षता जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने की. संचालन अनंत राय ने किया.
धन्यवाद ज्ञापन एसपी सुरेश प्रसाद चौधरी ने दिया. इससे पहले आगत अतिथियों का स्वागत बुके प्रदान कर किया गया. मौके पर विधान पार्षद दिलीप चौधरी, राणा गंगेश्वर सिंह, विधायक राम बालक सिंह, अख्तारुल इस्लाम शाहीन, विधासागर निषाद, जिला पाषर्द उपाध्यक्ष रघुवर राय समेत अन्य थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement