13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फायरिंग मामले में दो आरोपितों को पुलिस लेगी रिमांड पर

समस्तीपुर : गत मंगलवार की शाम शहर से सटे अमीरगंज मोहल्ले में दो युवकों को गोली मारे जाने के मामले की तफ्तीश पुलिस ने तेज कर दी है. इस कड़ी में मुफस्सिल पुलिस अब तक जेल भेजे जा चुके पांच आरोपितों में से दो को रिमांड पर लेने की तैयारी में जुट गयी है. इसको […]

समस्तीपुर : गत मंगलवार की शाम शहर से सटे अमीरगंज मोहल्ले में दो युवकों को गोली मारे जाने के मामले की तफ्तीश पुलिस ने तेज कर दी है. इस कड़ी में मुफस्सिल पुलिस अब तक जेल भेजे जा चुके पांच आरोपितों में से दो को रिमांड पर लेने की तैयारी में जुट गयी है. इसको लेकर पुलिस न्यायालय से आग्रह करेगी.

जानकारी के अनुसार सरेशाम हुई इस घटना के बाद से ही पुलिस इस पूरे प्रकरण से परदा उठाने के लिए जोर शोर से जुटी है. परंतु अब तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है. घटना के कुछ ही घंटे बाद एक आरोपित पुलिस के हत्थे चढ़ा लेकिन इसके बाद बाकी आरोपित पुलिस की पकड़ से बाहर ही थे. इसी बीच शनिवार को आठ आरोपितों में से चार ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया.

इसमें गोलीबारी मामले में आरोपित मो. मिराज और आसिफ भी था. थानाध्यक्ष राजेश कुमार का कहना है कि इन दोनों ही आरोपितों को पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने का फैसला किया गया है. इसको लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. कयास लगाया जा रहा है कि पुलिस सोमवार को कोर्ट से इन दोनों आरोपितों को रिमांड पर देने की अनुमति के लिए अनुरोध कर सकती है. ज्ञात हो कि मंगलवार की संध्या मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमीरगंज धर्मपुर मोहल्ले में रहने वाले दो युवकों राजा पासवान और राज कुमार को अपराधियों ने गोली मार दी थी.

इसके बाद फायरिंग करते हुए अपराधियों की टोली शहर के आजाद चौक पहुंची जहां ताबड़तोड़ फायरिंग कर लोगों को दहशत में पैदा करते हुए रेलवे लाइन की ओर भाग निकले. इसके बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर विरोध जताना शुरू कर दिया. मौके पर पहुंचे सदर एसडीओ कुमार देवेंद्र प्रज्जवल ने चौबीस घंटे के अंदर सभी आरोपितों की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया था. लेकिन कई दिनों के बाद भी इस मामले में आरोपित तीन लोग पुलिस की गिरफ्त से बाहर ही हैं. जिसे गिरफ्तार करना पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. वैसे पुलिस इन आरोपितों का घर कुर्क करने के लिए कोर्ट में अर्जी देकर अनुमति लेने की तैयारी में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें