13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइटी सुविधाओं से लैस होगा बीआरसी

बनायी गयी विशेष योजना मोहनपुर : प्रखंड के शैक्षणिक कर्मियों के लिए स्थानीय स्तर पर प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के लक्ष्य को लेकर वर्षो पूर्व स्थापित किये गये प्रखंड संसाधन केन्द्र को अब सिर्फ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय के रूप में नहीं जाना जायेगा़ यह अब शिक्षकों के प्रशिक्षणाें के लिए विशेषकर उत्तरदायी होगा़ इसके […]

बनायी गयी विशेष योजना

मोहनपुर : प्रखंड के शैक्षणिक कर्मियों के लिए स्थानीय स्तर पर प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के लक्ष्य को लेकर वर्षो पूर्व स्थापित किये गये प्रखंड संसाधन केन्द्र को अब सिर्फ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय के रूप में नहीं जाना जायेगा़ यह अब शिक्षकों के प्रशिक्षणाें के लिए विशेषकर उत्तरदायी होगा़ इसके लिए विशेष योजना बनायी गयी है़ प्रखंड संसाधन केन्द्र सिर्फ नाम भर के लिए संसाधन केन्द्र नहीं कहा जायेगा.

अब सूचना तकनीकी से इसे लैस किया जायेगा़ यह जानकारी देते हुए बीआरसीसी अश्विनी कुमार पंडित ने बताया कि बीआरसी के परिसर में खाली पड़े भूखंड पर इसके लिए अलग से भवन बनाने का प्रस्ताव किया गया है़ बीआरसी के विभिन्न कक्षों को प्रशिक्षण के आधुनिक वैज्ञानिक तकनीकों से सुसज्जित किया जायेगा़ बीआरसीसी ने बताया कि नये भवन के लिए दो बार मिट्टी जांच की औपचारिकता पूरी कर ली गयी है़ इसके लिए राज्य स्तर पर जो सूची बनी है़

उसमें जिले के मोहनपुर प्रखंड के संसाधन केन्द्र का नाम है़ अब सभी प्रकार के प्रशिक्षण आधुनिक संयंत्रों के माध्यम से उपलब्ध कराये जायेंगे़ बीआरसीसी ने बताया कि स्थानीय शिक्षकों की महिला शिक्षिकाओं की सुविधाओं का हवाला देते हुए नये सत्र से डीएलएड (ओडीएल) का केन्द्र मोहनपुर को बनाने का प्रस्ताव दिया गया है़ इस पर गंभीरता पूर्वक विचार चल रहा है़ उन्होंने बताया कि यदि ओडीएल का केन्द्र यहां बनाया जाता है तो निकटवर्ती मोहिउद्दीननगर के शिक्षक भी लाभान्वित हो सकते हैं. अप्रशिक्षित शिक्षकों की बड़ी जमात को देखते हुए बीआरसी भवन के प्रशिक्षण भवन में बदले जाने से लाभ हो सकता है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें