मशरूम हब आकर्षण का केंद्र
Advertisement
किसान मेला. तैयारी के साथ पहुंचे आदिवासी उत्पादक
मशरूम हब आकर्षण का केंद्र पूसा : किसान मेला मशरूम हब किसानों के लिए आकर्षण का केंद्र बना है. आरएयू परिसर स्थित तीन दिनी मेला में मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसमें सीतामढ़ी जिले से आयी करीब दो सौ महिला किसान भाग ले रही हैं. पहले दिन ओएस्टर मशरूम, रविवार को दुधिया मशरूम […]
पूसा : किसान मेला मशरूम हब किसानों के लिए आकर्षण का केंद्र बना है. आरएयू परिसर स्थित तीन दिनी मेला में मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसमें सीतामढ़ी जिले से आयी करीब दो सौ महिला किसान भाग ले रही हैं. पहले दिन ओएस्टर मशरूम, रविवार को दुधिया मशरूम व तीसरे दिन मशरूम के बीज निर्माण संबंधी प्रशिक्षण दिया जायेगा. विशेष रूप से सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक विषय को प्रतिभागियों के बीच मशरूम विज्ञान के एक्सपर्ट रखेंगे.
साथ ही विभिन्न जिलों से आये उत्पादकों से प्रशिक्षु रूबरू होंगे. नालंदा, गया, जमुई, पटना, बक्सर, बांका, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, शिवहर, वैशाली, सारण, दरभंगा, के अलावे मधुबनी जिले के नव प्रशिक्षित आदिवासी मशरूम उत्पादक अपना जलवा बिखेरने में पीछे नहीं हैं. प्रशिक्षणार्थियों को उत्पादन से संबंधित आधुनिक कृषि तकनीकों से अवगत कराने का सुनिश्चित किया गया है.
सभी प्रतिभागी को मशरूम बीज, मशरूम उत्पादन कीट, किसान डायरी, उत्पादन पुस्तिका दिया जायेगा है. किसान मेला के दौरान आदिवासी उत्पादक अपने धर्म के अनुरूप लिवास के साथ साथ तीर व धनुष से लैस होकर मेला में अपनी खास पहचान के रूप में उभर कर सामने आये हैं. मशरूम विभाग के वैज्ञानिक डा. दयाराम कहते हैं कि इस बार के किसान मेला में खास तरह से प्रशिक्षण का सत्र की शुरु आत कर नया आयाम खड़ा किया जा रहा है. जिससे भविष्य में आम किसानों तक लेकर जाने में सहूलियत मिलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement