समस्तीपुर : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर के दो युवकों की हत्या वैशाली में कर दी गयी. एक युवक का शव वैशाली के पातेपुर थाना क्षेत्र के वाजितपुर करसार गांव के पास हाजीपुर जानेवाली सड़क के किनारे मिला. वहीं दूसरे युवक का शव महुआ थाना क्षेत्र के छतवारा गांव में सड़क किनारे से बरामद किया गया.
पहले शव की पहचान जितवारपुर के लगुनिया रघुकंठ कोरबद्धा निवासी रामसेवक राय के पुत्र महेश राय व दूसरे की पहचान रामदेव राय के पुत्र राजेश कुमार राय के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जाता है कि दोनों युवक बुधवार की शाम भोज खाने के लिए घर से निकले थे. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.