समस्तीपुर : धान अधिप्राप्ति का कार्य नहीं करने वाले 103 पैक्सों से सहकारिता विभाग ने स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया है. मंगलवार को धान खरीदारी व अंकेक्षण कार्यों की समीक्षात्मक बैठक में इस संदर्भ में आदेश दिया गया है. बैठक में धान खरीदारी की समीक्षा करते हुये पाया गया कि 330 पैक्सों व 15 व्यापार मंडलों में धान की खरीदारी का आदेश दिया गया था. इसमें से 242 पैक्सों व व्यापार मंडल ने धान की खरीदारी की. वहीं शेष जगहों पर धान अधिप्राप्ति का कार्य रुका पड़ा है.
इसपर अविलंब स्पष्टीकरण पूछने का आदेश दिया गया. बैठक मेंं सहकारिता विभाग के उप निबंधक सुरेश दास व दरभंगा प्रमंडल के सहायक निबंधक सहयोग समिति के अशोक कुमार रजक ने भाग लिया. वहीं उन्होंने सीएमआर तैयार करने की गति में तेजी लाने का आदेश दिया. इसके लिये सहकारिता पदाधिकारी नयन प्रकाश को अविलंब सीएमआर की गति बढाने को कहा.