समस्तीपुरः नगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर संवेदक सहित दो लोगों को आर्म्स के साथ गिरफ्तार कर लिया. एसपी चंद्रिका प्रसाद के निर्देश पर की गयी छापेमारी की गयी. नगर इंस्पेक्टर असरार अहमद ने बताया कि एसपी साहब के निर्देश पर छापेमारी गयी थी.
इस दौरान सेक्टर पुलिस विर बहादुर एवं विजय कुमार के द्वारा बारह पत्थर मोहल्ला से संवेदक राकेश कुमार एवं मयूर कुमार को गिरफ्तार किया गया. जांच के दौरान एक पिस्टल दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया. एक बाइक भी जब्त की गयी. इंस्पेक्टर ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. पिस्टल पर मेड इन यूएसए लिखा हुआ है.