13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया पति टुन्ना झा पटना से गिरफ्तार

समस्तीपुर : सरायरंजन प्रखंड के बरबट्टा पंचायत के मुखिया अनिला झा के पति शिवेंद्र कुमार झा उर्फ टुन्ना झा को एसटीएफ ने पटना में सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. उस पर हत्या, आर्म्स एक्ट समेत कई मामले सरायरंजन, मुसरीघरारी व उजियारपुर थाना में दर्ज है. पूछताछ के बाद एसटीएफ ने उसे समस्तीपुर पुलिस को सौंप […]

समस्तीपुर : सरायरंजन प्रखंड के बरबट्टा पंचायत के मुखिया अनिला झा के पति शिवेंद्र कुमार झा उर्फ टुन्ना झा को एसटीएफ ने पटना में सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. उस पर हत्या, आर्म्स एक्ट समेत कई मामले सरायरंजन, मुसरीघरारी व उजियारपुर थाना में दर्ज है. पूछताछ के बाद एसटीएफ ने उसे समस्तीपुर पुलिस को सौंप दिया है. बता दें कि टुन्ना झा पूर्व जिला पार्षद स्व. वीरेंद्र कुमार झा उर्र्फ फन्नू झा के छोटे भाई है. भाई की हत्या के बाद से वे पुलिस की नजरों से ओझल थे. पुलिस अधीक्षक सुरेश प्रसाद चौधरी ने टुन्ना झा की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. वहीं पुलिस सूत्रों का बताना है कि उसकी गिरफ्तारी से कई कांडों पर से पर्दा उठने की भी संभावना है. फिलहाल, पुलिस अज्ञात स्थान पर उससे पूछताछ कर रही है.
बेहतर कार्य करनेवाले विद्यालय होंगे पुरस्कृत
समस्तीपुर. एमडीएम के संचालन करने वाले बेहतर विद्यालय शिक्षा समिति को पुरस्कृत किया जायेगा. इस बाबत जिला कार्यक्रम पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि अब ऐसी विद्यालय शिक्षा समितियों को पुरस्कृत किया जाना है. इसके लिये बेहतर कार्य करने वाली विधालय शिक्षा समितियों से पांच मार्च तक प्रस्ताव मांगा गया है. इस योजना का मुख्य उद्धेश्य यह है कि ऐसी समितियों को प्रोत्साहित करना. इसके लिये सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड साधन सेवी, संकुल समन्वयकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं.एमडीएम में सुधार के लिये कई प्रयास किये जा रहे हैं.
हड़ताल जारी
समस्तीपुर. सदर अस्पताल में कार्यरत 102 एंबुलेंस कर्मचारियों की हड़ताल सोमवार को भी जारी रही. इस अवसर पर कर्मचारियों ने अस्पताल परिसर में सभा कर मांगों को मानने की मांग सरकार से की.अध्यक्षता भोला कुमार ने की. इस अवसर पर सतीश प्रसाद सिंह,सरोज कुमार, मुरलीधर सिंह, अनिल कुमार,ओमप्रकाश आदि शामिल थे.
करंट से महिला की मौत
विद्यापतिनगर. बढ़ौना कुंवर टोल में सोमवार को करंट लगने से छोटे लाल कुंवर की पत्नी रामा देवी (55) की मौत हो गई़
सरायरंजन में छापेमारी
सरायरंजन. बिजली विभाग के अधिकारियों ने चौक पर स्थित कई दुकानों में छापेमारी की. छापेमारी दल में सहायक विद्युत अभियंता प्रभारी मो. इमरान, जेई रौशन कुमार, मनिष कुमार सुमन रंजन थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें