सिंघिया : थाना क्षेत्र के नेउरी गांव स्थित ईंट भट्ठे में गिरने से मजदूर की मौत हो गयी. घटना बुधवार की सुबह हुई. मृत मजदूर उत्तर प्रदेश प्रांत के प्रतापगढ़ जिला निवासी तेजी लाल पासवान का पुत्र राम सुमेर पासवान (55) है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है.
इस घटना को लेकर मृत मजदूर के बहनोई जमुना प्रसाद सरोज ने पुलिस को दिये बयान में कहा है कि दोनों एक साथ नेउरीघाट गांव स्थित ईंट भट्ठे बहुत दिनों से काम कर रहे थे. इस वर्ष मंगलवार को ही चिमनी फूंका गया. इसी पर ईंटा पकाई का काम करते शुरू हुआ. जिसमें अपने बहनोई के साथ सुमेर भी मिस्त्री के रूप में काम कर रहा था. बुधवार की सुबह ठंड से बचने के लिए तेजी ईंट भट्ठे में जल रही चिमनी के एक ढक्कन के निकट आग सेक रहा था.
इसी क्रम में अचानक वह उसके नीचे गिर गया. जिसमें वह बुरी तरह से झुलस गया. आसपास कार्य कर रहे मजदूरों और चिमनी के कर्मियों ने आपसी मदद से उसे उठा कर इलाज के लिए पीएचसी में ले जा रहे थे. इसी क्रम में उसकी मौत हो गयी. इस बीच किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया. साथ ही मृतक के बहनोई से मिले नंबर के माध्यम से मृत मजदूर के घरवालों को इस घटना की सूचना दी है. थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है.