समस्तीपुर : समस्तीपुर पूसा पथ पर बस की ठोकर से घायल हुए साइकिल सवार की मौत हो गयी. मृतक की पहचान इंद्रदेव तिवारी (52) के रूप में की गयी है. वह राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा के आकस्मिक श्रमिक शस्य विभाग में कार्यरत था. घटना के संबंध में बताया गया है कि इंद्रदेव विभाग में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के बाद किसी कार्य से साइकिल पर सवार होकर समस्तीपुर के लिए निकला. इसी क्रम में पूसा फार्म के पीछे बस की चपेट में आ गया.
जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया. आसपास के लोगों ने आपसी मदद से उसे उठा कर सदर अस्पताल में दाखिल कराया. जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. अस्पताल कर्मियों ने बताया कि शव को अंत्यपरीक्षण कराने के बाद पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है.