सरायरंजन : मनिकपुर पंचायत के अर्न्तगत जगदीशपुर गांव स्थित वार्ड 5 एवं 6 के डीलर के मनमानी को लेकर उपभोक्ताओं ने सोमवार को आक्रोशपूर्ण प्रर्दशन किया. बाद में अपनी मांगों को से संबधित ज्ञापन बीडीओ के अनुपस्थिति में प्रखंड आपूर्ति कार्यालय में दिया. दिये गए ज्ञापन में कहा है कि उक्त गांव के डीलर रामबाबू राय खाद्यान्न के वितरण में अक्सर मनमानी करते हैं एवं वजन भी कम देते हैं. बताते चलें कि उक्त डीलर ने सितंबर 2015 एवं दिसंबर 2015 के खाद्यान्न का वितरण नहीं किया है
और जनवरी माह में पूछने पर बताया कि पिछले माह दिसंबर का वितरण किया जा रहा है. वहीं उपभोक्ताओं कहना है कि जनवरी माह का कूपन लेते हैं और हर कार्ड पर 1 किलोग्राम राशन काटते हैं. इसका नेतृत्व शिवचन्द्र सहनी, देविया, नागो , ज्ञानी देवी, इन्दिरा, पिंकी , लीलम सहित दर्जनों मौजूद थे.