समस्तीपुर : समस्तीपुर महाविद्यालय शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के कर्मी बुधवार को दूसरे दिन भी अपने प्रक्षेत्र मिथिला संघ के आह्वान पर सामूहिक अवकाश पर रहे. साथ ही कॉलेज गेट के सामने धरना पर बैठे रहे. धरना स्थल पर आयोजित सभा में कुलपति के आदमियों के द्वारा छात्रों को पीटे जाने पर निंदा प्रस्ताव पारित किया गया. वक्ताओं ने कहा कि कुलपति के तानाशाही रवैये से हम घबराने वाले नहीं है. गरीब कर्मी के पेट की बात है.
अनुकंपा पर नियुक्त कर्मी को दो वर्ष से वेतन नहीं मिला है. सर्वोच्च न्यायालय का आदेश भी कुलपति नहीं मान रहे हैं. जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती आंदोलन चलता रहेगा. मौके पर सचिव शिव कुमार राय, विकास कुमार, उपेंद्र दास, मीडिया प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह, प्रमोद कुमार आदि थे. दूसरी ओर वीमेंस कॉलेज इकाई संघ के द्वारा भी हड़ताल जारी रहा. मौके पर सचिव बलराम मंडल, उदय किशोर सिंह, नवल किशोर सिंह, लीला देवी आदि मौजूद थे.
वहीं बलिराम भगत महाविद्यालय शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के द्वारा बीआरबी कॉलेज परिसर में हड़ताल जारी रहा. वक्ताओं ने मांग पूरी नहीं होने तक आंदोलन की बात कही. मौके पर मीडिया प्रभारी सुरेश सिंह, राम भरोस शर्मा, राम प्रकाश प्रसाद, राम रेखा सहनी, विनोद कुमार दास, राम उदगार रजक आदि मौजूद थे. इधर, राम निरीक्षण आत्माराम महाविद्यालय शिक्षकेत्तर इकाई के द्वारा भी हड़ताल जारी रहा. मौके पर राजदेव प्रसाद, ठाकुर भारतेंदु, जयकिशोर ठाकुर, पार्थशंकर पाठक, सीता राम पंडित, प्रभास कुमार, मुकेश कुमार, कमलदेव सिंह, उमाशंकर शर्मा, सुरेश झा मौजूद थे.