ताजपुर : एनएच 28 स्थित विश्वकर्मा मंदिर के समीप एक क्वालिस वाहन ने एक साइकिल सवार को रौंदते हुये सड़क किनारे पलट गयी. चालक मौका देख भाग निकला. स्थानीय लोगों ने साइकिल सवार को गांधी चौक के निकट एक निजी नर्सिंग होम में ले जाकर भर्ती कराया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही ताजपुर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने नर्सिंग होम पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले लिया.
पुलिस ने घटना की प्राथमिकी दर्ज कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये समस्तीपुर भेज दिया है. घटना स्थल से वाहन भी जब्त कर लिया गया है. साइकिल सवार की पहचान विभूतिपुर थाना क्षेत्र के चकहबीब तुर्की गांव का रामविलास राउत के पुत्र राकेश राउत (35) के रूप में किया गया. वह फतेहपुर गांव से साइकिल से गैरेज आ रहा था कि इसी दौरान बेलगाम वाहन की चपेट में आ गया. युवक घटना स्थल के समीप ही बेल्डिंग मिस्त्री का काम करता था.