समस्तीपुरः विकलांगता दिवस के अवसर पर शिक्षा विभाग के द्वारा नि:शक्त बच्चों के बीच खेल कूद, चित्रकला, क्विज प्रतियोगिता, गीत गायन का आयोजन पटेल मैदान में किया गया. ट्राइ साइकिल दौर में उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरपुर एलौथ के महेश कुमार ने प्रथम, मवि नरहन डढिया के कुंदन कुमार ने द्वितीय व उमवि चकनूर के मनोज कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.
वहीं जिलेबिया दौर में उमवि नरघोघी के राजू कुमार शर्मा प्रथम, मवि सिवैसिंगपुर मोहिउद्दीननगर के मुन्ना राय द्वितीय व मवि नरघोघी सरायरंजन के सुजीत कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. क्विज प्रतियोगिता के तहत दो ग्रुप में कुल 12 बच्चों को शामिल किया गया. जिनसे डीपीओ सर्वशिक्षा संजय कुमार ने बारी बारी से प्रश्न पूछा. इस क्रम में ग्रुप ए की टीम ने ग्रुप बी को हराया. चित्रकला प्रतियोगिता में छात्राओं ने राष्ट्रीय ध्वज, गणोश भगवान की प्रतिमा व घोड़ा बनाकर अव्वल रहे.