सुप्पी : प्रखंड कार्यालय परिसर में डीसीओ वीरेंद्र कुमार ने सुप्पी व बैरगनिया प्रखंड के पैक्स अध्यक्षों के साथ बैठक कर उन्हें धान अधिप्राप्ति के संबंध में सरकार के दिशा-निर्देशों से अवगत कराया. कहा कि धान की खरीद में किसानों को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए. जिस पैक्स में गोदाम नहीं है, वहां के अध्यक्ष खुद गोदाम की व्यवस्था करेंगे. सामान्य धान की कीमत 1410 व ग्रेड ए धान की कीमत प्रति क्विंटल 1450 रुपया है.
कहा गया कि सभी पैक्स अध्यक्ष धान की बिक्री करने वालों किसानों की सूची तैयार कर लें. धान की खरीद के बाद उसे राइस मिल में देकर चावल तैयार करना है और उस चावल को एसएफसी को दे देना है. डीसीओ श्री कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा एक एप तैयार किया गया है. उस पर धान की खरीदारी, बिल भुगतान व चावल की रिपोर्ट भेजते रहना है. रिपोर्ट गलत होने पर उसमें सुधार के लिए एक बार मौका दिया जायेगा. इसके लिए आवेदन करना होगा.
उक्त रिपोर्ट डीसीओ व डीएम के अलावा वरीय अधिकारियों व सीएम तक जायेगी. कोई पैक्स अध्यक्ष धान की खरीद नहीं करना चाहते हैं तो वहां के किसानों की धान दूसरे पैक्स द्वारा खरीद की जायेगी. बताया कि किसानों की सूची पैक्स अध्यक्ष व मुखिया तैयार करेंगे. सूची में अगर किसी किसान का नाम छूट जायेगा तो वे स्वयं वसुधा केंद्र व इंटरनेट के माध्यम से निबंधन करा कर धान की बिक्री कर सकते हैं. सरकार द्वारा देने पर तब किसानों को धान का बोनस दिया जायेगा.
जिन पैक्स अध्यक्षों के पास एंड्रॉयड मोबाइल नहीं होगा, वे धान की खरीद से वंचित रहेंगे. मौके पर कुमार बैद्यनाथ सिंह, शंभु शंकर भोला, उदय कुमार सिंह, रामईश्वर राय, अवधेश सिंह, प्रमोद प्रसाद, पंकज पाठक, हरेंद्र झा, राजेश कुमार, पूरन शाही, राकेश कुमार सिंह, तेज नारायण सिंह व मो इब्राहिम समेत अन्य मौजूद थे.