समस्तीपुरः दुष्कर्म में विफल होने पर मनचले ने महिला पर जानलेवा हमला कर उसे जख्मी कर दिया. जख्मी महिला का इलाज सदर अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड में जारी है. घटना बंगरा थाना के मुर्गियाचक रहीमाबाद गांव की है.
पीड़ित महिला ने बताया कि गुरुवार की रात वह अपने घर में सोयी हुई थी. रात के लगभग बारह बजे दो व्यक्ति उसके कमरे में घुस गया और उसका मुंह दाब दिया. इसके बाद दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. महिला ने बताया कि दोनों से बचाव के लिए उसने बगल में रखे हंसुआ से उस पर हमला करने का प्रयास किया. इसके बाद एक व्यक्ति ने उससे हंसुआ छीन लिया और उसी पर हमला कर दिया. उसके हमले को रोकने के प्रयास किया तो हाथ को काट कर जख्मी कर दिया. हल्ला होने पर दोनों घर से फरार हो गया. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी है. जबकि घटना की सूचना नगर पुलिस को दी गयी है.