समस्तीपुरः नीम चौक पर लगी जाम के कारण कई घंटे तक लोग जाम में फंसे रहे. लगभग तीन घंटे से अधिक समय तक दुकानदारों सड़क को जाम कर दिया. जाम के कारण किसी भी सड़क से निकला लोगों के लिए चुनौती बन गया था.
यहां तक की पैदल वाले लोगों को भी चंद दूरी तय करने में काफी समय लग रहा था. शहर के स्टेशन रोड, पुरानी पोस्टऑफिस रोड, आर्य समाज रोड, टुनटुनिया गुमती रोड, ओवरब्रिज, थानेश्वर पैदल पुल पर भी जाम की स्थिति घंटों बनी रही.