ताजपुर : स्थानीय पुलिस ने रविवार की देर रात्रि थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप के समीप स्थित कबाड़ी की दुकान के नजदीक से एक अपराधी को देशी राइफल के साथ गिरफ्तार किया. अपराधी की पहचान वैशाली जिले के बहुआरा निवासी दीपक कुमार उर्फ कल्लू के रूप में किया गया.
गिरफ्तार अपराधी कुछ माह पूर्व तक बंगरा थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव में अपने रिश्तेदार के यहां रहकर ताजपुर कोल्ड स्टोरेज चौक पर फल का दुकान चलाता था. थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि देर रात्रि गश्ती पुलिस कबाड़ी दुकान के पास संदिग्ध अवस्था में तीन चार लोगों को देख गश्ती जीप को रोका तो सभी अपराधी भागने लगे. गश्ती दल भी उन लोगों के पीछे दौड़ पड़े. इसी बीच एक अपराधी कल्लू को पकड़ लिया गया.