समस्तीपुर : मोबाइल फोन में तकनीकी बदलाव ने वृहत बाजार को जन्म दिया है. इसने इ-काॅमर्स के माध्यम से उत्पादों की खरीद बिक्री के लिये लोगों को मंच प्रदान कर कंपनीयों के लिये बड़ा बाजार उपलब्ध करा दिया है. इ-काॅर्मस के इसी बाजार के साथ कदम से कदम मिलाने के लिये डाक विभाग ने भी अपने उत्पादों की बिक्री के लिये इस मंच से जुड़ गया है.
डाक विभाग मोबाइल एप्स के माध्यम से अपने उत्पादों की बिक्री करेगा. एंड्राइड फोन के लिये डाक विभाग ने मोबाइल एप्स की शुरुआत की है. इस बाबत फिलेटली डिविजन के सहायक महानिदेशक ने सभी डाक घरों को पत्र भेजते हुये मोबाइल एप्स से लोगों को जोड़ने का आदेश दिया है.
इस मोबाइल एप्स के माध्यम से डाक विभाग डाक टिकट से लेकर सभी उत्पादों की बिक्री ग्राहकों को कर सकेगा. इसकी प्रक्रिया की जानकारी देते हुए जनसंपर्क निरीक्षक शैलेश कुमार सिंह व सिस्टम एडमिन किरण ठाकुर ने बताया कि कोई भी ग्राहक भारतीय डाक के अधिकृत साइट पर जाकर इ-पोस्ट ऑफिस के माध्यम से अपने मोबाइल में एप्स डाउनलोड कर सकता है.
इसके बाद उपलब्ध उत्पादों की सूची से अपने पसंद का डाक टिकट, फिलाटेलिक टिकट आदि उत्पादों को खरीद सकता है. इसके बाद उसके दिये गये पता पर डाक विभाग उस उत्पाद को भेज देगा.