समस्तीपुर : शहर के विकास को गति देने के लिये सरकार हर संभव प्रयास करेगी. विशेषकर ऐसी योजनाओं जो कि वर्षो से केंद्र व राज्य सरकार के बीच अटकी पड़ी है . ऐसे सभी योजनाओं को पुर्ण करने की दिशा में राज्य सरकार स्वंय पहल करेगी. उक्त बातें नगर विकास व आवास विभाग के मंत्री महेश्वर हजारी ने परिसदन में पत्रकारों को संबोधित करते हुये कही. श्री हजारी के मंत्री पद ग्रहण करने के बाद उन्होंने कार्यकर्त्ताओं से मुलाकात की.
वहीं उन्होंने कहा कि जल्द ही स्मार्ट सिटी के तर्ज पर समस्तीपुर के विकास के लिये मॉडल तैयार किया जायेगा. वह अपने स्तर से ही इसकी पहल करेगें. जिला में अब तक एक भी पार्क की स्थापना नहीं हो सकी है. शीघ्र ही इसके लिये कार्ययोजना बनायी जायेगी. बस स्टैंड के सौंर्दयीकरणकी योजना को भी गति दी जायेगी. पत्रकारों ने भोला टॉकिज गुमटी व मालगोदाम से माधुरी चौक तक पुल निर्माण की बात उठायी.
जिसपर उन्होंने कहा कि यह केंद्र सरकार व राज्य सरकार के बीच मामला अटका पड़ा है. जिसपर वह अपने स्तर से इसे देखेंगे. वहीं उन्होने सांसद रामचंद्र पासवान को आड़े हाथ लेते हुये कहा कि वह क्षेत्र के विकास पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. इससे पहले कार्यकर्त्ताओं ने उनका स्वागत फुल-मालाओं के साथ की. कार्यकर्त्ताआें से मुलाकात के बाद उन्होंने नगर विकास विभाग के सचिव अमृत लाल मीणा के साथ शहर के विकास योजनाओं पर चर्चा की.
मौके पर प्रभारी जिलाधिकारी अफजालुर रहमान, नगर परिषद के इओ देवेंद्र सुमन शामिल थे. इधन, भाजपा के नेता व जिला योजना समिति के सदस्य मनोज कुमार जायसवाल ने नगर परिषद् को नगर निगम का दर्जा देने की मांग की है. परिसदन में मंत्री को ज्ञापन सौंपते हुये उन्होंने कहा कि जिला में तीनों नगर निकाय में जल निकासी समस्या को दुर करने के लिये स्पेशल पैकज दिया जाये. पेयजलापूर्ति के लिये मास्टर प्लान तैयार किया जाये.एक मुश्त आवास कर देने के लिये सूद को माफ किया जाये.