समस्तीपुर : आगामी 24 व 25 नबंवर को होने वाले विद्यापति महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है. महोत्सव के दौरान विधि व्यवस्था को सुचारु रखने के लिये जिला प्रशासन की ओर से दंडाधिकारियों विद्यापति महोत्सव मनाया जा रहा हैं. विद्यापति महोत्सव राजकीय समारोह के रूप में मनाया जा रहा है.
कार्यक्रम में विधि व्यवस्था, यातायात व्यवस्था एवं भीड़ नियंत्रण के लिए दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. 12 दंडािधकारी दंडाधिकारी, 12 पुलिस पदाधिकारी के अतिरिक्त सशस्त्र बल एवं लाठी बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
सिविल सर्जन ने आपात चिकित्सा मुहैया कराने के लिए अनुमंडल अस्पताल, दलसिंहसराय व पीएचसी, विद्यापतिनगर में आवश्यक व्यवस्था की गयी है. . कार्यक्रम के वरीय प्रभार में गौतम पासवान, अपर समाहर्त्ता आप्र, समस्तीपुर एवं मो. अनवर जावेद अंसारी,डीएसपी दलसिंहसराय मौजूद रहेंगे.