समस्तीपुर : रोसड़ा थाना क्षेत्र के ढड्ढा गांव स्थित पोखर में छठ पर्व के दौरान बुधवार की सुबह गांव के रामजी महतो का पुत्र कृष्णा महतो तालाब में नहाने के क्र म में डूब गया.जबतक लोगों ने उसे तालाब से निकाला तबतक उसकी मौत हो चुकी थी. कृष्णा कम्पाउंडर का काम करता था. जानकारी के अनुसार मृतक की मां छठ व्रत करने के लिए तालाब पर पहुंची थी.
कृष्णा स्नान कर अर्घ्य देने के बाद पुन: तालाब में स्नान करने लगा. इसी क्रम में डूबने से उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों द्वारा खोजबीन के बाद बांस के सहारे युवक के शव को पोखर से निकाला गया.
परिजनों ने बताया कि कृष्णा के पिता रामजी महतो मुम्बई मे मजदूरी करते हैं. वे छठ में घर नहीं आये थे. वही इकलौते पुत्र की मौत से मां अनिता देवी का हाल बुरा है. दूसरी ओर सूचना पाकर पहुंचे थानाध्यक्ष नरेश पासवान ने परिजनों को ढांढस दिलाया. बता दें कि नहाय-खाय के दिन मृतक के एक चचेरे भाई राजू की मौत हो गयी थी.
विभूतिपुर : प्रखंड के कल्याणपुर मिल्की टोला के तुलसी झा पोखर में बुधवार की सुबह पोखर में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. युवक की पहचान सियाराम महतो के 20 वर्षीय पुत्र राजू कुमार के तौर पर की गयी. ग्रामीणों के सहयोग से लाश को पोखर से बाहर निकाला गया है. इस बाबत ग्रामीणों को कहना है कि छठ पर्व के दौरान युवक सुबह में नहाने पोखर पर गया था. इस दौरान नहाने के क्रम में गहराई में जाने के कारण युवक डुब गया. जबतक लोग वहां पहुंचते युवक डूब चुका था.
शाहपुर पटोरी : हवासपुर गंडक कॉलोनी में स्थित पोखर में छठ के दौरान स्नान करते वक्त डूब जाने से पहाड़पुर निवासी नागेन्द्र शर्मा के पुत्र रौशन शर्मा(19) की मौत हो गयी. ग्रामीणों के प्रयास से शव को निकाल लिया गया. पटोरी पुलिस के दारोगा आरपी राम ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए समस्तीपुर भेज दिया वहीं सीओ इन्द्रदेव पंडित ने मृतक के परिजनों को कबीर अंत्येष्टि योजना की राशि उपलब्ध कराया है. इस घटना के पहाड़पुर में शोक की लहर दौड़ गयी.