समस्तीपुर : डीएम प्रणव कुमार, एसपी सुरेश प्रसाद चौधरी, एडीएम गौतम पासवान व सदर एसडीओ देवेंद्र प्रज्ज्वल ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से मतगणना स्थल समस्तीपुर कॉलेज परिसर का निरीक्षण करने के उपरांत कई निर्देश दिये. डीपीआरओ ने बताया कि आठ नवंबर को आठ बजे से सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों के लिए हुये मतदान के मतों की गिनती प्रारंभ की जायेगी.
कोई भी चुनाव अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्त्ता, गणना अभिकर्त्ता, गणनकर्मी पहचान पत्र के माध्यम से ही मतगणना कक्ष में प्रवेश करेंगे. मतगणना के दिन विधि व्यवस्था संधारण के लिए 95 दंडाधिकारी व 85 पुलिस पदाधिकारी, सशस्त्र बल सहित पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
मतगणना शांतिपूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से समस्तीपुर कॉलेज स्थित मतगणना स्थल पर एक नियंत्रण क़क्ष की स्थापना की गयी है. दूरभाष संख्या 06274-227251 है. मतगणना केंद्र के प्रवेश द्वार पर चेकिंग का विडियोग्राफी कराया जायेगा. मतगणना के समय व इसके बाद पूरे जिले में शांति-व्यवस्था एवं ग्रुप-क्लैश को रोकने के लिए सभी बीडीओ एवं थानाध्यक्षों को विशेष निर्देश दिये गये हैं.