समस्तीपुर : सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार देखे तो समझ जाएं तो आप शहरी क्षेत्र में दाखिल हो गये हैं. रोज-रोज लगती जाम की समस्या मानों अब लोगों की दिनचर्या बन चुकी है. जाम से निजात के लिये जितनी भी योजनाएं शुरू की गयी. सभी बीच रास्तों में दम तोड़ चुकी है. शहरी क्षेत्र में वन-वे की नियम इसकी विफलता का प्रतीक है.
छह माह पूर्व जहां जिला प्रशासन ने स्टेशन रोड से लेकर रामबाबू चौक व स्टेशन से लेकर मारवाड़ी बाजार होते हुये वन वे नियम की व्यवस्था लागू की थी. जो कि कुछ ही दिनों तक चल सकी. कई लोगाें का चलान काटा गया है. मगर मामला फिर भी सिफर ही साबित हुआ. वहीं अधिकारी बदलने के साथ ही यह योजना अब फाइलों में ही सिमट कर रह गयी. वहीं कुछ ऐसी हालात ओवरब्रिज के नीचे टेंपो स्टैंड बनाने की हुई है. शहरी क्षेत्र में तीन जगहों पर स्टैंड बनाने की योजना अभी तक फाइलों में ही सिमटी हुई है. अब तो राहगीरों की भी इसी जाम में चलने की आदत हो चुकी है.