समस्तीपुरः दीपावली दीपों का त्योहार है और इसमें प्रकाश की अधिक महत्ता है. अंधकार को मिटाने और इसके खात्मे को लेकर सदैव से संघर्ष होता रहा है. नतीजा रोशनी व प्रकाश को ले अक्सर धरना प्रदर्शन व आंदोलन का दौर चलता रहता है. कभी ट्रांसफॉर्मर जलने से अंधेरा तो कभी ट्रांसफॉर्मर नहीं बदले जाने को ले आंदोलऩ विभाग के साथ-साथ प्रशासन की भी होती है फजीहत़ लेकिन दीपावली से कुछ ही दिन पूर्व जिले में इस समस्या का हल निकल आया है. कल्याणपुर स्थित पावर सब स्टेशन परिसर में 3..36 करोड़ की लागत बने नवनिर्मित ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप ने काम करना शुरू कर दिया है.
खुला रिपेयरिंग वर्कशॉप
पूर्व में ट्रांसफॉर्मर जलने की समस्या जिले में विकराल थी. ट्रांसफॉर्मर जलने के बाद कई दिनों के आंदोलन के बाद ट्रांसफॉर्मर लगना संभव हो पाता था. ट्रांसफॉर्मर की आपूर्ति अन्य जिले से होती थी और अक्सर वहां ट्रांसफॉर्मर की किल्लत रहती थी. ट्रांसफॉर्मर रिपयेरिंग वर्कशॉप खुल जाने के बाद अब यहां जले ट्रांसफॉर्मर की रिपयेरिंग शुरू हो चुकी है. अब शहरी क्षेत्र में 24 घंटे व ग्रामीण क्षेत्र में 48 घंटे के अंदर जले ट्रांसफॉर्मर को बदल कर विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी.
बाहर जायेगा ट्रांसफॉर्मर
वर्तमान में ट्रांसफॉर्मर रिपयेरिंग वर्कशॉप की क्षमता प्रतिदिन 2 ट्रांसफॉर्मर के रिपयेरिंग की है और यहां 63 व 100 केवीए के ट्रांसफॉर्मर रिपयेरिंग किये जा रहे हैं. आगे 200 केवीए के ट्रांसफॉर्मर के रिपयेरिंग का भी लक्ष्य है. वहीं रिपयेरिंग की क्षमता बढ़ा कर 2 से 4 ट्रांसफॉर्मर करने की भी है. इतना ही नहीं अन्य जिलों को भी इस वर्कशॉप से ट्रांसफॉर्मर मुहैया करवायी जायेगी. विद्युत अधीक्षण अभियंता अरविंद प्रसाद ने बताया कि दीपोत्सव के पूर्व जिले को मिला यह नायाब तोहफा अंधेरे को हरने में सहायक तो बनेगा ही. साथ ही साथ अब लोगों की विद्युत आपूर्ति से संबंधित समस्याएं भी निष्पादित हो जायेगी. अब न तो अन्य जिलों पर भरोसा करना होगा और न ही ट्रांसफॉर्मर बदलने के लिए लंबा इंतजार ही होगा. कुल मिलाकर जिले में खुल गये ट्रांसफॉर्मर रिपयेरिंग वर्कशॉप से अब जिलेवासियों की दीपावली जगमग होगी.