28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

259 बंदी देंगे साक्षरता परीक्षा

समस्तीपुरः जिले के जेलों में बंद निरक्षर बंदियों को साक्षर करने के बाद शिक्षा विभाग अब 27 अक्तूबर को उनकी परीक्षा लेगा. परीक्षा में लगभग 259 बंदी शामिल होंग़े जिनमें महिला एवं पुरुष बंदी हैं. काराओं में साक्षरता केन्द्रों के माध्यम से निरक्षर बंदियों को साक्षर किया गया है. बताते चले कि इसके लिये मंडल […]

समस्तीपुरः जिले के जेलों में बंद निरक्षर बंदियों को साक्षर करने के बाद शिक्षा विभाग अब 27 अक्तूबर को उनकी परीक्षा लेगा. परीक्षा में लगभग 259 बंदी शामिल होंग़े जिनमें महिला एवं पुरुष बंदी हैं. काराओं में साक्षरता केन्द्रों के माध्यम से निरक्षर बंदियों को साक्षर किया गया है. बताते चले कि इसके लिये मंडल कारा छह तथा उप कारा दो साक्षरता केन्द्र खोले गये थ़े बिहार राज्य मुक्त विद्यालयी शिक्षा बोर्ड की ओर संचालित साक्षरता परीक्षा में बेहतर प्राप्तांक लाने वाले साक्षर कैदियों को पुरस्कृत किया जायेगा. परीक्षाफल के आधार पर साक्षर कैदियों की ग्रेडिंग की जाएगी.

जिला लोक शिक्षा समिति के सदस्य सचिव राकेश कुमार बताते हैं कि परीक्षा का मुख्य उद्देश्य नव बंदी साक्षरों में पढ़ने, लिखने व गणित के कार्यात्मक ज्ञान का आकलन करना है. साधारण कानूनी जानकारियां से लेकर मनरेगा, सूचना का अधिकार, शिक्षा का अधिकार समेत विभिन्न सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओं से होने वाले लाभों के बारे में जानने के लिए भी किसी का मोहताज नहीं होना पड़ेगा. मंडल कारा के 167, रोसडा उपकारा के 50 व दलसिंहसराय उपकारा के 42 बंदी साक्षरता परीक्षा में शामिल होंग़े मंडल कारा अधीक्षक प्रेम कुमार की मानें तो बंदी समय का सदुपयोग करते हैं. उन्होंने अपराधी को मुख्य धारा से जोडने में साक्षरता केन्द्र की भूमिका अहम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें