शाहपुर पटोरी : पटोरी पुलिस ने मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर दो बाइक सवारों से 48 बोतल अंग्रेजी और देसी शराब की बरामद की़ बाइक सवार मोहनपुर का पंकज झा और दक्षिणी घमौन का अनिल राय बताया गया है़
दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है़ पटोरी थानाध्यक्ष बीएन मेहता ने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान के मद्देनजर 1403 लोगों पर धारा 107 की कार्रवाई की गयी है जिसमें 612 को बेल बॉड के आधार पर बेल दे दिया गया है़ इसके साथ सात लोगों को जिला बदर की अनुशंसा की गयी है़