13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस चुनाव को लेकर रेल मंडल में हाइ अलर्ट जारी

समस्तीपुर : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर रेल मंडल में हाइ अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसकी तैयारी को लेकर डीआरएम सुधांशु शर्मा ने प्रभारी आरपीएफ कमाडेंट लालजी भारतीय को कई निर्देश दिया है. इस संबंध में कमाडेंट श्री भारतीय ने कहा कि आगामी चुनाव व छठ, दशहरा, दीपावली सहित अन्य महत्वपूर्ण पर्व को […]

समस्तीपुर : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर रेल मंडल में हाइ अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसकी तैयारी को लेकर डीआरएम सुधांशु शर्मा ने प्रभारी आरपीएफ कमाडेंट लालजी भारतीय को कई निर्देश दिया है. इस संबंध में कमाडेंट श्री भारतीय ने कहा कि आगामी चुनाव व छठ, दशहरा, दीपावली सहित अन्य महत्वपूर्ण पर्व को लेकर रेल प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये हैं.
कमाडेंट श्री भारतीय ने बताया कि चुनाव को लेकर मुख्यालय से डीजी के कई आदेश मिले है. इसमें बाहर से असाजिक तत्वों को सख्ती से निबटने को लेकर सभी इंसपेक्टरों को निर्देश दिया गया है हर हाल में मंडल से गुजरनेवाली सभी ट्रेनों के बोगियों के यात्रियों की सामानों की चेकिंग करें. अगर संदिग्ध लोगों के अलावा लावारिस वस्तुओं पर नजर पड़ते ही कार्रवाई करने का आदेश दिया है.
नवगछिया से लेकर सोनपुर समस्तीपुर मंडल की उन भी महत्वपूर्ण ट्रेनों में राजधानी से लेकर वैशाली सहित अन्य ट्रेनों में स्काटिंग करने का निर्देश दिया है. इसके लिये मंडल में एक टास्क टीम का गठन किया गया है. जिसे रात्रि में पेट्रोलिंग करने का निर्देश दिया गया है.
श्री भारतीय ने बताया कि डीआयू मनोज कुमार यादव को इस काम को समय समय बारिकी से जांच कर रिपोर्ट को मुख्यालय भेजने का आदेश दिया है. अलग अलग टीम बनी है जो अलग अलग रेलखंडों पर जांच टीम अभियान चलायेगी. विदेशी सीमा को सील कर एसएसबी के सहयोग से विशेष टीम को अभियान चलाने का आदेश दिया गया है.
खासकर सामने चुनाव है बाहर से आनेवाले लोगों व जानेवाले लोगों की सामानों के साथ हर बिंदु पर जांच करने का आदेश दिया गया है. जानकारी हो कि पूर्व में कर्पूरीग्राम सहित अन्य स्टेशनों को उड़ाने व डीआएम को जान से मारने की धमकी दी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें