दलसिंहसराय : डेंगू ने अपनी दस्तक दलसिंहसराय क्षेत्र में देते हुये अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है़ अब तक डेढ़ दर्जन से ज्यादा मरीज इसकी चपेट में आ चुके हैं.
मगर विभागीय या प्रशासनिक स्तर पर इसकी रोकथाम के उपाय केवल कागजी साबित हो रहें हैं. वैसे तो अनुमंडलीय अस्पताल में अब तक इलाज को लेकर दो ही डेंगू मरीज इलाज के लिये पहुंचे है़ं अस्पताल न पहुंचने के पीछो चाहे वजह जो कुछ भी हो,
मगर निजी क्लिनिकों के आंकड़ें चौंकाने वाले है़ शहर के जाने- माने चिकित्सक डाॅ सीपी गुप्ता के यहां ही केवल 15 से अधिक डेंगू मरीज की पहचान व चिकित्सा की गयी़ अन्य चिकित्सकों के यहां भी डेंगू मरीजों की चिकित्सा करायी जा रही है़
इसको लेकर डाॅ गुप्ता ने बताया कि उनके यहां लोकनाथपुर के आकृति श्रीवास्तव, कमरांव तकिया के शशि कुमार व लालबाबू , असीनचक पेठिया के संतोष पासवान, डीह बसढ़िया के रौशन कुमार, मउ धनेशपुर के अरूण कुमार, कमरांव के रूपा देवी, बसढ़िया के राज कुमार, मेन बाजार के प्रभा देवी व प्रियंका कुमारी समेत अन्य डेंगू पीडि़तों की चिकित्सा चल रही हैं.