13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेंगू ने पसारा पांव, डेढ़ दर्जन से ज्यादा बीमार

दलसिंहसराय : डेंगू ने अपनी दस्तक दलसिंहसराय क्षेत्र में देते हुये अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है़ अब तक डेढ़ दर्जन से ज्यादा मरीज इसकी चपेट में आ चुके हैं. मगर विभागीय या प्रशासनिक स्तर पर इसकी रोकथाम के उपाय केवल कागजी साबित हो रहें हैं. वैसे तो अनुमंडलीय अस्पताल में अब तक इलाज […]

दलसिंहसराय : डेंगू ने अपनी दस्तक दलसिंहसराय क्षेत्र में देते हुये अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है़ अब तक डेढ़ दर्जन से ज्यादा मरीज इसकी चपेट में आ चुके हैं.

मगर विभागीय या प्रशासनिक स्तर पर इसकी रोकथाम के उपाय केवल कागजी साबित हो रहें हैं. वैसे तो अनुमंडलीय अस्पताल में अब तक इलाज को लेकर दो ही डेंगू मरीज इलाज के लिये पहुंचे है़ं अस्पताल न पहुंचने के पीछो चाहे वजह जो कुछ भी हो,

मगर निजी क्लिनिकों के आंकड़ें चौंकाने वाले है़ शहर के जाने- माने चिकित्सक डाॅ सीपी गुप्ता के यहां ही केवल 15 से अधिक डेंगू मरीज की पहचान व चिकित्सा की गयी़ अन्य चिकित्सकों के यहां भी डेंगू मरीजों की चिकित्सा करायी जा रही है़

इसको लेकर डाॅ गुप्ता ने बताया कि उनके यहां लोकनाथपुर के आकृति श्रीवास्तव, कमरांव तकिया के शशि कुमार व लालबाबू , असीनचक पेठिया के संतोष पासवान, डीह बसढ़िया के रौशन कुमार, मउ धनेशपुर के अरूण कुमार, कमरांव के रूपा देवी, बसढ़िया के राज कुमार, मेन बाजार के प्रभा देवी व प्रियंका कुमारी समेत अन्य डेंगू पीडि़तों की चिकित्सा चल रही हैं.

पूर्व सीएस डाॅ गुप्ता ने बताया कि डेंगू को लेकर ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है़ इसका इलाज संभव है़ चूंकि इसके मच्छर छोटे होने के साथ-साथ दिन में निकलते हैं. इसलिये बदन हमेशा ढ़ंका रहना जरूरी है़
वहीं आसपास जलजमाव नहीं होने देना है क्योंकि इसके लार्वा पानी में काफी तेजी से पनपते हैं. वहीं टेस्ट के उपरांत मरीजों को केवल पारासिटामॉल की टैब्लेट के साथ ज्यादा पानी के सेवन, सादा भोजन देना चाहिये़ मच्छरों से बचने के प्रयास किये जाने चाहिये़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें