समस्तीपुर : गुरुवार को डूबने से दो किशोरियों समेत चार लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोरबद्धा गांव निवासी जीरा लाल सहनी की पुत्री मनीषा कुमारी (15) व गनौर सहनी की पुत्री सविता कुमारी (16) भी शामिल हैं.
इनके अलावा मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के भदैया गांव निवासी रामबली सहनी के पुत्र सुबोध सहनी (25) व इनके भतीजे सन्नी कुमार (8) की भी मौत हो गयी. इधर, मोहिउद्दीननगर के भदैया गांव में डूब कर चाचा व भतीजा की मौत हो गयी.