17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खोंइछा भरने के लिए उमड़ी भीड़

समस्तीपुरः दुर्गा पूजा का उत्साह चरम पर है. भक्तों के लिए देवी का दरबार खुलते ही पूजा स्थलों पर भक्तों की अपार भीड़ उमड़ पड़ी. खास कर महिलाओं में खोंइछा भरने के लिए काफी उत्साह देखा गया. महिलाओं ने श्रृंगार सामग्रियों व प्रसाद के साथ माता का खोंइछा भर कर आशीष मांगा. पूजा स्थलों पर […]

समस्तीपुरः दुर्गा पूजा का उत्साह चरम पर है. भक्तों के लिए देवी का दरबार खुलते ही पूजा स्थलों पर भक्तों की अपार भीड़ उमड़ पड़ी. खास कर महिलाओं में खोंइछा भरने के लिए काफी उत्साह देखा गया. महिलाओं ने श्रृंगार सामग्रियों व प्रसाद के साथ माता का खोंइछा भर कर आशीष मांगा. पूजा स्थलों पर भक्तों द्वारा कन्या भोजन कराने के लिए होड़ दिखी. आलम यह था कि मन्नतें रखने वालों के लिए कन्याएं कम पड़ रही थी. भक्त नियम पूर्वक कन्या के चरण पखार उनकी पूजा की. फिर आरती उतार कर खीर भोजन कराकर विदाई दी.

इधर, अष्टमी तिथि आते ही पूजा स्थलों के इर्द-गिर्द दुकान सजाने वालों की चांदी कटनी शुरू हो गयी है. मेला में आने वाले लोगों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह चौकसी बरत रही है. विभूतिपुर. मध्य विद्यालय चौक स्थित मंदिर में गूंजन मिश्र, संजीव मिश्र, हरेदव मिश्र, रत्नेश्वर मिश्र आदि भक्तों की सेवा में जुटे हैं. पतैलिया स्थित दुर्गा मंदिर की मेला में अभय सिंह, अरविंद सिंह, गिरीश सिंह आदि शांति व्यवस्था बनाने में जुटे दिखे. सिंघियाघाट के दुर्गा मेला में रामयत्न महतो, लालबाबू सिंह, मुखिया सुरेंद्र कुमार सिंह में व्यवस्था में सक्रिय दिखे. चकहबीव के मेला में पूर्व मुखिया शशिकांत झा, कल्याणपुर के मेला में पूर्व मुखिया रामनारायण राय तत्परता के साथ भक्तों की सेवा व पूजा व्यवस्था में सक्रिय दिखे.

मनाराय टोल स्थित भव्य पूजा अभिनंदन समिति के स्थायी मां की प्रतिमा में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. यहां अरुण कुमार फें कन, अवधेश राय, संजीव कुमार सुमन, नवल किशोर राय आदि सक्रिय देखे जा रहे है. वहीं माधोपुर के दुर्गा मेला में पूर्व मुखिया अरुण कु मार राय के नेतृत्व में लोग मेला व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटे हुए है. प्रखंड मुख्यालय चौक पर बाबा विभूतिनाथ मंदिर में लंगर का आयोजन किया गया है. स्थानीय दुकानदार सोनु कुमार, जीवछ ठाकुर, सुरेश कुमार, अजय कुमार सिंह, राजीव कुमार राय, कामेश्वर राय आदि भक्तों के बीच अपनी प्रसाद का वितरण करते देंगे गये. हसनपुर. अष्टमी की पूजा को लेकर शनिवार को प्रखंड के 17 पूजा पंडालों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. खोंइछा भरने के लिए अहले सुबह से ही भक्तजन विभिन्न पंडालों में पूजा अर्चना की. जगह-जगह लोग कमेटी बनाकर श्रद्धालुओं की सेवा में रहने का संकल्प ले रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें