11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरदारगंज मुहल्ले में दो गुटों में मारपीट, 17 जख्मी

फोटो संख्या : 13 व 14* बच्चों के झगड़े में विवाद में हुई दोनों पक्षों में झड़प दलसिंहसराय . बच्चों के झगड़े से उपजे विवाद में मंगलवार को थाने के सरदारगंज मुहल्ले में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई़ इसमें दोनों गुटों के 17 लोग जख्मी हो गए़ सबकी चिकित्सा अनुमंडल अस्पताल में चल […]

फोटो संख्या : 13 व 14* बच्चों के झगड़े में विवाद में हुई दोनों पक्षों में झड़प दलसिंहसराय . बच्चों के झगड़े से उपजे विवाद में मंगलवार को थाने के सरदारगंज मुहल्ले में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई़ इसमें दोनों गुटों के 17 लोग जख्मी हो गए़ सबकी चिकित्सा अनुमंडल अस्पताल में चल रही है़ अनि उदय शंकर सिंह व अनि गुलजार राम नट के नेतृत्व में पहुंची पुलिस जांच में जुटी है़ जख्मी में एक पक्ष के सरदारगंज के मो़ कयूम की पुत्री नाजनी प्रवीण, रूकसाना प्रवीण, मो़ सज्जाद, मौलवीचक के मो़ इफ्तेखार, मो़ आलम, मो़ दुलारे व मो़ शमशद शामिल है़ं इस पक्ष का आरोप है कि कल बच्चे को पिटने से बचाने गयी नाजनीन को मारपीट कर बेहोश कर दिया जो आज तक बेहोश है़ उसी को अस्पताल से देखकर जब कुछ लड़के घर से खाना लाने जा रहे थे तो रास्ते में फिर विरोधी पक्ष के लोगों ने लाठी डंडे से पीट कर अधमरा कर दिया़ वहीं दूसरे पक्ष के दस जख्मी में मो़ शकील, मो़ महबूब आलम, औरंगजेब आलम, इंतेसार आलम, मो़ ललन, गुलनाज बेगम, मेहजवीं खातून, अल्लारक्खी खातून, चांदनी व नाजनीन की चिकित्सा चल रही है़ इस दूसरे गुट का आरोप है कि आज विरोधी पक्ष के लोगों ने घर में घुसकर जबरन छेड़खानी करते हुए गुलनाज को उठा कर साथ ले जाने लगे़ विरोध करने पर उसे चाकू मार कर जख्मी कर दिया़ तब विरोध में पहुंचे लोगों को लाठी डंडे, हॉकी स्टिक व चाकू से हमला कर जख्मी कर डाला़ सभी का इलाज चल रहा है़ पुलिस अगे्रतर कार्रवाई में जुटी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें