Advertisement
समस्तीपुर में एक सौ छात्रों की हालत बिगड़ी
ताजपुर (समस्तीपुर) : ताजपुर थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय लसकारा में बुधवार को खिचड़ी खाने के बाद सौ से अधिक बच्चे बीमार हो गये. सभी को विद्यालय के शिक्षक द्वारा निजी वाहन से इलाज के लिये ताजपुर रेफरल अस्पताल लाया गया. बच्चों को उल्टी, दस्त एवं पेट दर्द हो रहा था. बच्चों ने बताया […]
ताजपुर (समस्तीपुर) : ताजपुर थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय लसकारा में बुधवार को खिचड़ी खाने के बाद सौ से अधिक बच्चे बीमार हो गये. सभी को विद्यालय के शिक्षक द्वारा निजी वाहन से इलाज के लिये ताजपुर रेफरल अस्पताल लाया गया. बच्चों को उल्टी, दस्त एवं पेट दर्द हो रहा था.
बच्चों ने बताया कि खिचड़ी में छिपकली गिरी हुई थी. जिसे एक बच्चे ने निकाल कर फेंक दिया था. जिस वजह से शिक्षकों को पता नहीं चल पाया. छिपकली की वजह से खिचड़ी जहरीला हो जाने के कारण बड़ी संख्या में बच्चे बीमार हो गये.
इस संबंध में पूछे जाने पर स्कूल के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार ने खिचड़ी में छिपकली गिरने की बात से इनकार किया है. उनके अनुसार बच्चों के तैयार भोजन रसोईया द्वारा चखने के बाद ही उन्हें खिलाया गया था. अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चितरंजन ठाकुर ने बच्चों के बीमार पड़ने का कारण फूड प्वाइजनिंग बताया है.
अस्पताल के चिकित्सक डॉ जवाहर साहू, डा़ आदर्श कुमार समेत चार चिकित्सकों की टीम द्वारा बच्चों का इलाज किया जा रहा था. संवाद प्रेषण तक सभी का इलाज जारी था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement