27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पदाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन

समस्तीपुरः ऑन लाइन आवेदन करने वाले सभी एसएसी, एसटी, ओबीसी व इबीसी छात्रों को छात्रवृत्ति उपलब्ध कराने समेत अन्य मांगों को लेकर आइसा कार्यकर्ताओं ने कल्याण पदाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन किया. बीआरबी कॉलेज गेट से जुलूस की शक्ल में निकले कार्यकर्ताओं अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगाते हुए एसडीओ कार्यालय के समक्ष पहुंच कर […]

समस्तीपुरः ऑन लाइन आवेदन करने वाले सभी एसएसी, एसटी, ओबीसी व इबीसी छात्रों को छात्रवृत्ति उपलब्ध कराने समेत अन्य मांगों को लेकर आइसा कार्यकर्ताओं ने कल्याण पदाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन किया. बीआरबी कॉलेज गेट से जुलूस की शक्ल में निकले कार्यकर्ताओं अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगाते हुए एसडीओ कार्यालय के समक्ष पहुंच कर सभा में तब्दील हो गये.

वक्ताओं ने कहा कि यदि एक महीने के अंदर मांगें पूरी नहीं की जाती है तो चरणबद्ध आंदोलन की राह पकड़ा जायेगा. सभा को सुनील कुमार, गंगा पासवान, चंदन कुमार बंटी, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, विकास कुमार, पप्पू कुमार, पिंटू कुमार, हेमंत कुमार, कुंदन कुमार, आदि ने संबोधित किया. कार्यकर्ताओं की मांगों में छूटे हुए छात्रों को वैकल्पिक व्यवस्था कर छात्रवृति देने, काशीपुर व रोसड़ा में अतिरिक्त भवन निर्माण कराने आदि शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें