समस्तीपुर. जैसे-जैसे विधान परिषद चुनाव का खुमार तेज हो रहा है सत्ता पक्ष व विपक्षियों की ओर से चुनावी दंगल में घेरने की कोशिश की जा रही है. लेकिन इस सबसे घबराने वाला नहीं हूं. अंतिम क्षण तक जिले की तरक्की व जनप्रतिनिधियों के मान सम्मान के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेंगे. यह कहना है विधान परिषद चुनाव में स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे राजीव रंजन का. वे सोमवार को शहर के चीनी मिल रोड स्थित एक होटल में उपस्थित पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में संपर्क के दौरान जनप्रतिनिधियों का साथ उन्हें मिल रहा है. इसे भांप कर कई लोग चुनाव से पहले ही घबराने लगे हैं. अभी समय बाकी है. उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में एक बात खास नजर आ रही है कि फिर से वही लोग वोटरों को नये नये वायदों का झुनझुना बजा कर रिझाने की कोशिश कर रहे हैं जिन्होंने पूर्व से इन्हीं जनप्रतिनिधियों को छलने का काम किया है. अब जब चुनाव की बारी आयी है तो उन्हें इनकी फिर से याद आने लगी है. श्री रंजन ने जोर देते हुए कहा कि मतदाताओं को ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है. जन प्रतिनिधियों को मान सम्मान के साथ उनका हक दिलाने के लिए आवाज उठायी जाती रहेगी. इस अवसर पर मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष विपिन ठाकुर, मृत्युंजय ठाकुर, कृष्ण कुमार समेत कई अन्य उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
चुनाव से पहले ही घबराने लगे पक्ष-विपक्ष : राजीव
समस्तीपुर. जैसे-जैसे विधान परिषद चुनाव का खुमार तेज हो रहा है सत्ता पक्ष व विपक्षियों की ओर से चुनावी दंगल में घेरने की कोशिश की जा रही है. लेकिन इस सबसे घबराने वाला नहीं हूं. अंतिम क्षण तक जिले की तरक्की व जनप्रतिनिधियों के मान सम्मान के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेंगे. यह कहना है […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement