फोटो संख्या : 10पुराने ईंट के बंटवारे को लेकर शुरू हुआ विवादपुलिस ने जख्मी को थाने लाकर की पूछताछ प्रतिनिधि, रोसड़ा थाना क्षेत्र के बटाहा गांव में रविवार को संपत्ति विवाद को लेकर भतीजे ने चाचा को गोली मार दी. सूचना पर पहुंची पुलिस घायल को थाने लाकर पूछताछ करने के बाद उसे उपचार के लिए अनुमंडल अस्पताल में भेजा. जानकारी के अनुसार पुराने घर के टूटने से निकली ईंट चार भाइयों के बीच बांटा गया था. अपने हिस्से में मिली ईंट से राज कुमार महतो अपना घर बनवा रहा था. इसी बीच रविवार की दोपहर उसका बड़ा भाई राम दिनेश महतो आ पहुंचा. साथ ही पुराने ईंट को लेकर विवाद करने लगा. बातचीत के क्रम में दोनों ने आपसी सहमति से पंचायत में फैसला कराने की बात करने लगे. इसी बीच बड़े भाई का एक पुत्र वहां पहुंच गया. साथ ही पिस्तौल लहराते हुए राज कुमार महतो को निशाना लेकर फायरिंग कर दी. गोली सिर को छूते हुए निकल गयी. इसमें राज कुमार आंशिक रूप से जख्मी हो गया. फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग जब तक मौके पर पहुंचते पिता पुत्र मौके से फरार हो गये. इसके बाद दोनों पक्ष के शेष बचे लोगों के बीच मारपीट शुरू हो गयी. इसमें दो लोग और घायल हो गये. इसी बीच किसी ने घटना की सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दे दी. सूचना पर पहंुची पुलिस ने जख्मी राज कुमार को थाने लाकर घटना के बाबत पूछताछ की. साथ ही उपचार के लिए उसे अस्पताल भेजा. इधर, सूत्र बताते हैं कि दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता करने की बात फिर से चल रही थी. समाचार पे्रषण तक मामले को लेकर किसी भी पक्ष की ओर से थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी थी. पुलिस का बताना है कि मामले की जांच की जा रही है.
Advertisement
आपसी विवाद को में भतीजे ने चाचा को मारी गोली
फोटो संख्या : 10पुराने ईंट के बंटवारे को लेकर शुरू हुआ विवादपुलिस ने जख्मी को थाने लाकर की पूछताछ प्रतिनिधि, रोसड़ा थाना क्षेत्र के बटाहा गांव में रविवार को संपत्ति विवाद को लेकर भतीजे ने चाचा को गोली मार दी. सूचना पर पहुंची पुलिस घायल को थाने लाकर पूछताछ करने के बाद उसे उपचार के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement