19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसों को आमंत्रित कर रहा एनएच पगड़ा पुल में बने गड्ढे

फोटो संख्या : 4 एनएच 28 के दलसिंहसराय पगड़ा का पुल हुआ क्षतिग्रस्तदलसिंहसराय. प्रखंड के एनएच 28 पर पगड़ा पुल जर्जर हो हादसे को आमंत्रित कर रहा है. पुल में बड़े बड़े बन आये गड्ढे वाहन चालक के लिए परेशानी का सबब बना है. बताते चलें कि दलसिंहसराय शहर के बीच स्थित बलान नदी के […]

फोटो संख्या : 4 एनएच 28 के दलसिंहसराय पगड़ा का पुल हुआ क्षतिग्रस्तदलसिंहसराय. प्रखंड के एनएच 28 पर पगड़ा पुल जर्जर हो हादसे को आमंत्रित कर रहा है. पुल में बड़े बड़े बन आये गड्ढे वाहन चालक के लिए परेशानी का सबब बना है. बताते चलें कि दलसिंहसराय शहर के बीच स्थित बलान नदी के कारण शहर क ो दूसरे छोड़ से जोड़ने सहित बिहार के अन्यत्र भाग में एनएच के माध्यम से आवागमन की सुविधा में महत्वपूर्ण पगड़ा पुल जर्जर होने के कारण सड़क हादसे को आमंत्रण दे रहा है. एनएच 28 का उत्तर बिहार में अपना महत्व है. इस पर बना पगड़ा बलान नदी पुल एचएच 28 को एक से दूसरे सिरे से जोड़ने का काम करता है. बताया जाता है कि पांच दशक से अधिक पुराना पुल मरम्मत कार्य की लगातार अनदेखी पर जर्जर हो गड्ढे में तब्दील हो गया है. आलम यह है कि एक छोड़ से आ रही गाड़ी को देख एचएम 28 के दूसरे छोड़ पर गाडि़यों का परिचालन ठमक जाता है. निकट समय में प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट नहीं होता है तो कभी भी बड़ी घटना के होने की संभावना है. उक्त पगड़ा पुल समस्तीपुर व बेगूसराय को जोड़नेवाली एनएच 28 के ठीक बीचोबीच दलसिंहसराय के पगड़ा गांव में स्थित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें