23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा दबा रही जनता की आवाज : राजीव

समस्तीपुर. भाजपा अपने जिस सिद्धांतों के लिये जानी जाती थी. आज वह सत्ता के लालच में सब भूल गयी है. जनता की आवाज को पैसे पर दबाया जा रहा है. उक्त बातें भाजपा से निष्कासन के बाद विधान परिषद् के उम्मीदवार राजीव रंजन सिंह ने प्रेस वार्ता करते हुए कही. वहीं उन्होंने भाजपा के कार्यशैली […]

समस्तीपुर. भाजपा अपने जिस सिद्धांतों के लिये जानी जाती थी. आज वह सत्ता के लालच में सब भूल गयी है. जनता की आवाज को पैसे पर दबाया जा रहा है. उक्त बातें भाजपा से निष्कासन के बाद विधान परिषद् के उम्मीदवार राजीव रंजन सिंह ने प्रेस वार्ता करते हुए कही. वहीं उन्होंने भाजपा के कार्यशैली पर प्रश्न चिह्न उठाते हुए कहा कि जो दल 18 वर्ष की अनवरत सेवा को पल भर में भूल जाती है. उसके यहां कार्यकर्ताओं की क्या स्थिति है यह बात समझी जा सकती है. अब यहां भी पैसा उम्मीदवारी पर भारी पड़ गयी है. यह दल नाम मात्र ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी के राह पर चलने का दावा करती है. जिस कार्यकर्ता ने मेहनत कर प्रधानमंत्री की गद्दी पर बैठाया आज उसका तिरस्कार शुरू हो चुका है. इसका खामियाजा भाजपा को आगामी विधान सभा चुनाव व विधान परिषद् के चुनाव में उठाना पड़ेगा. वहीं उन्होंने कहा कि उनका कसूर बस इतना था कि उन्होंने करोड़ों युवाओं व निष्ठावान कार्यकर्ताओं के हक के लिये लड़ना शुरू किया था जो कि हमेशा जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें