रोसड़ा. मुरादपुर गांव में महादलित टोले में रास्ता अवरुद्ध करने को लेकर एक दिन पूर्व हुई मारपीट एवं सड़क जाम के बाद गुरुवार को भाकपा के एक शिष्टमंडल सत्यता की जानकारी लेने गांव पहुंचे़ गांव में जानकारी लेने के बाद राज्य परिषद सदस्य सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना, अंचल मंत्री अनिल महतो, इंदल पासवान, रोमल यादव ने बताया कि वास्तव में एक बड़ी आबादी के मुख्य पथ पर निकलने का एक मात्र पगडंडी को अवरुद्ध किया जा रहा है. इससे यहां के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा़ सरकार से भूमिका अधिग्रहण कर इस पगडंडी को सड़क का रूप देने की मांग की है़ साथ ही कहा है कि अतिशीघ्र इस पगडंडी में सड़क का निर्माण किया जाय अन्यथा पार्टी जन आंदोलन करने पर विवश होगी़ बता दें कि बुधवार को मुरादपुर के महादलित टोल, दास टोल एवं मुसलिम टोल के करीब चार हजार आबादी के विगत 25 वषार्ें से मुख्य पथ की ओर आने वाली एक मात्र पगडंडी को कुछ लोगों ने अपना निजी भूमि बताकर अवरुद्ध करने के लिए दीवार दे रहे थे़ जिसे रोकने पर मारपीट के बाद सड़क जाम कर दिया गया था़ पुलिस के पहंुचने पर जाम हटाया गया था.
Advertisement
भाकपा शिष्टमंडल ने की मुरादपुर महादलित टोल की जांच
रोसड़ा. मुरादपुर गांव में महादलित टोले में रास्ता अवरुद्ध करने को लेकर एक दिन पूर्व हुई मारपीट एवं सड़क जाम के बाद गुरुवार को भाकपा के एक शिष्टमंडल सत्यता की जानकारी लेने गांव पहुंचे़ गांव में जानकारी लेने के बाद राज्य परिषद सदस्य सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना, अंचल मंत्री अनिल महतो, इंदल पासवान, रोमल यादव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement