समस्तीपुर. जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यरत सेविका व सहायिका आगामी पोलियो चक्र का बहिष्कार करेगी. सेविकाएं सिर्फ आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन ही करंेगी. इस बावत बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष रामसागर साह ने कहा कि सरकार की ओर से सेविकाओं की उपेक्षा करने के कारण यह निर्णय लागू किया गया है. पोलियो चक्र के साथ ही अन्य सभी गतिविधियों जैसे बीएलओ मतदाता सूची सुधार, टीका करण आदि सभी गतिविधियों में भी सेविकाएं, सहायिकाएं भाग नहीं लेगी. बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के निर्णय के आलोक में यह फैसला किया गया है. आइसीडीएस का कार्य मात्र चार घंटों का है. वहीं सेविकाओं से 10 से 12 घंटे तक कार्य लिया जाता है. पोलियो मुक्त बिहार बनाने में सेविकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. इसके बदले सरकार इनाम न देकर इन्हें चयन मुक्त करने की कारवायी कर रही है. बतातें चलें कि 21 जून से जिला में पल्स पोलियो चक्र का प्रारंभ है. जिसमें सेविकाओं की महत्वपूर्ण भागीदारी होती है. इस अभियान में सात हजार से अधिक आंगनबाड़ी कर्मी की भागीदारी होती है.
BREAKING NEWS
Advertisement
आंगनबाड़ी सेविकाएं करेंगी पोलियो चक्र का बहिष्कार
समस्तीपुर. जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यरत सेविका व सहायिका आगामी पोलियो चक्र का बहिष्कार करेगी. सेविकाएं सिर्फ आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन ही करंेगी. इस बावत बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष रामसागर साह ने कहा कि सरकार की ओर से सेविकाओं की उपेक्षा करने के कारण यह निर्णय लागू किया गया है. पोलियो चक्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement