Advertisement
सफाई कर्मी से झाड़ू ले गंदगी हटाना सिखाया
हाजीपुर के सीसीएम महबूब रब ने जंकशन का किया निरीक्षण समस्तीपुर : हाजीपुर जोन के सीसीएम महबूब रब ने रविवार को समस्तीपुर जंकशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान स्टेशन पर गंदगी देख सीसीएम ने संबंधित अधिकारियों की जमकर क्लास ली. वहीं प्लेटफॉर्म संख्या एक पर स्थित पे एंड यूज शौचालय एवं खाद्य पदार्थ के […]
हाजीपुर के सीसीएम महबूब रब ने जंकशन का किया निरीक्षण
समस्तीपुर : हाजीपुर जोन के सीसीएम महबूब रब ने रविवार को समस्तीपुर जंकशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान स्टेशन पर गंदगी देख सीसीएम ने संबंधित अधिकारियों की जमकर क्लास ली. वहीं प्लेटफॉर्म संख्या एक पर स्थित पे एंड यूज शौचालय एवं खाद्य पदार्थ के कई स्टॉलों पर गड़बड़ियों को देख कर उनके संचालकों को जुर्माना भी लगाया.
चल टिकट निरीक्षक को यूनिफॉर्म में नहीं देख उनसे भी जुर्माना वसूलने का आदेश दिया गया. सीसीएम श्री रब ने निरीक्षण के क्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों को साफ-सफाई एवं यात्री सुविधा पर विशेष ध्यान देने का आदेश दिया. निरीक्षण के उपरांत एसएस कार्यालय में इन्होंने सभी शाखा के अधिकारियों के साथ एक बैठक भी की.
रविवार की सुबह करीब दस बजे हाजीपुर जोन के सीसीएम महबूब रब एवं डिप्टी सीसीएम (एफएम) एमएआई हुमायूं के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम समस्तीपुर जंकशन पर पहुंची.
सर्वप्रथम एसएस कार्यालय और वेटिंग हॉल का निरीक्षण किया गया. इसके बाद प्लेटफॉर्म एक पर स्थित खाद्य पदार्थ के स्टॉल की जांच की गयी. जांच के क्रम में उक्त स्टॉल में बेचे जा रहे सामानों के रख-रखाव एवं उसके दाम नियमानुकूल नहीं देख कर उसे चेतावनी देते हुए दो हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया. इसके उपरांत अनारक्षित टिकट काउंटर के आसपास गंदगी को देख सीसीएम ने संबंधित अधिकारियों की जम कर क्लास ली.
इसके बाद मुसाफि रखाना का निरीक्षण किया गया. इसके दीवारों पर लगे पुराने बैनर व पोस्टर को हटाने का निर्देश दिया. पे एंड यूज शौचालय के निरीक्षण के दौरान यात्रियों द्वारा निर्धारित रकम से ज्यादा पैसा लेने की शिकायत पर सीसीएम ने संबंधित ठेकेदार को पांच हजार रुपये जुर्माना करने का आदेश दिया. अपूर्वा भोजनालय के सामानों एवं उसके स्टॉल की भी जांच की गयी. इस स्टॉल पर भी गड़बड़ियां देख दो हजार रुपये जुर्माना स्वरूप लिया गया. कई कर्मियों को यूनिफॉर्म में नहीं देख उनकी जमकर खबर भी ली गयी. सीसीएम ने आरपीएफ पोस्ट के बाहर दीवार पर गुमशुदगी का परचा सटा देख आरपीएफ कर्मियों को दीवार साफ रखने को कहा. बाद में अधिकारियों की टीम ने पार्सल घर की जांच की. यहां सामान के वजन एवं चालान की जांच-पड़ताल की गयी.
जिसमें कई गड़बड़ियां भी मिली. निरीक्षण के दरम्यान सीसीएम एवं डिप्टी सीसीएम हुमायूं के अलावा सीनियर डीसीएम जफर आजम, स्टेशन अधीक्षक सतीश चंद्र श्रीवास्तव, सीनियर सेक्शन इंजीनियर एसएच अंसारी, स्वास्थ्य निरीक्षक आरएन झा सहित रेलवे के कई अधिकारी मौजूद थे.
जंकशन के निरीक्षण के क्रम में सीसीएम महबूब रब ने स्वयं झाड़ लेकर सफाई शुरू कर दी. हुआ कुछ यूं कि अनारक्षित टिकट घर के एक कोने में काफी गंदगी जमा थी, जिसे देख कर सीसीएम ने उसे साफ करवाने का आदेश दिया.
आनन फानन में सफाई कर्मी को बुला कर उक्त स्थल की सफाई शुरू की गयी, लेकिन गंदगी हटता नहीं देख सीसीएम ने सफाई कर्मी से झाड़ लेकर स्वयं गंदगी साफ करना शुरू कर दिया. इस तरह से उन्होंने सफाई कर्मी को डेमो देकर सफाई के तरीके बताये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement