Advertisement
पत्नी को लाने गये युवक को साला व साढ़ूने पीटा
कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के जितवरिया गिरि टोल में शनिवार की देर संध्या साला एवं साढू द्वारा मारपीट करने से मुफस्सिल थाना के सूरतपुर गांव निवासी अनिल कुमार गिरि का पुत्र परविंद गिरि गंभीर रूप से घायल हो गया़ इसकी खबर परविंद के पिता अनिल गिरि को मिलते ही पिता द्वारा इसकी सूचना दूरभाष पर […]
कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के जितवरिया गिरि टोल में शनिवार की देर संध्या साला एवं साढू द्वारा मारपीट करने से मुफस्सिल थाना के सूरतपुर गांव निवासी अनिल कुमार गिरि का पुत्र परविंद गिरि गंभीर रूप से घायल हो गया़
इसकी खबर परविंद के पिता अनिल गिरि को मिलते ही पिता द्वारा इसकी सूचना दूरभाष पर एसपी को दी गयी़ एसपी के निर्देश पर कल्याणपुर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर सात लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में ले लिया. मामले की तहकीकात जारी है.
घटना के संबंध में ग्रामीणों का बताना है कि परविंद गिरि की शादी एक वर्ष पूर्व श्रीकांत गिरि की पुत्री आभा कुमारी से हुई थी़ दो दिन पूर्व ससुराल में एक समारोह में भाग लेने के लिए परविंद आया हुआ था. इसके बाद उसके बड़े साढू बथुआ गांव निवासी शत्रुघ्न गिरि के पुत्र दिलीप गिरि व साला पप्पू गिरि दोनों से किसी बात पर अनबन हो गयी. विवाद के उपरांत साला एवं साढू ने युवक की जमकर पिटाई कर दी. गंभीर अवस्था में उसका इलाज कल्याणपुर पीएचसी एवं समस्तीपुर के निजी क्लिनिक में कराया गया़
मामले में यह भी बताया जा रहा है कि परविंद अपनी पत्नी आभा को अपने साथ ले जाना चाहता था. इसको लेकर ग्रामीण स्तर पर पंचायत भी शुरू हुई. इसी बीच लड़की के बहनोई के घर बथुआ से एक बोलेरो पर सवार होकर जितवरिया गिरि टोल पहुंच कर किसी प्रकार के समझौते को मानने से इनकार करते हुए लड़की को भेजने में असमर्थता जतायी.
इससे गांव के लोग आक्रोशित हो गये. इसको भांपते हुए सभी बोलेरो पर सवार होकर भागने का प्रयास करने लग़े ग्रामीणों ने खदेड़कर पत्थर भी बरसाये. इसमें बोलेरो आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया. तब तक मामले में पुलिस पहुंच कर संदिग्धों को हिरासत में लेकर ग्रामीणों को शांत कराया़ इस बीच हिरासत में लिये जाने के उपरांत दोनों पक्ष के लोग इस मामले को खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं वैसे पुलिस द्वारा परविंद के आवेदन देकर घटना की जानकारी देने को कहा है़
इस घटना के बावजूद लड़का पक्ष के लोग लड़की को विदा करने के एवज में किसी प्रकार के प्राथमिकी नहीं कराने की बात बताते रह़े प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज कुमार का बताना है कि पंचायत स्तर पर मामला सुलझा लिया गया है. लड़की विदा होकर अपने ससुराल जायेगी. पुलिस ने सभी हिरासत में लिये गये लोगों को मुक्त कर दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement