उजियारपुर : थाना क्षेत्र के पतैली गांव से पुलिस द्वारा जप्त किया गया बाइक एवं इसके ऑनर के बारे में पुलिस ने गहन छानबीन कर असलियत जानकारी कर ली है.
यह बाइक मधुबनी जिले के बिस्फी थाना कांड संख्या 199/14 की घटना में शामिल था. जिसकी तलाश मधुबनी पुलिस को थी. वहीं पुलिस गिरफ्त में आया बाइक ऑनर मनीष ठाकुर मधुबनी जिला का रहने वाला है.
उसका भाई अनिश ठाकुर का मधुबनी जिले में लूट, हत्या, डकैती सहित विभिन्न आपराधिक घटना का अभियुक्त है. जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष मधुरेन्द्र किशोर ने बताया कि बाइक एवं मनीष ठाकुर को बिस्फी थाना की पुलिस को सौंप दिया गया है.
उन्होंने कहा कि शुक्रवार को पतैली के लखुआ गांव आये रोसरा के छोटू चौरसिया पुलिस की नजर पड़ते ही अपनी अपाची बाइक को छोड़कर फरार हो गया था. इसके बाद बाइक छुड़ाने के लिए मनीष ठाकुर उजियारपुर पहुंचा था जिसकी गहन जांच से उक्त बातें सामने आयी है.