11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक ने पैराडाइज शो रूम का किया उद्घाटन

फोटो संख्या : 11छह योजनाओं का भी किया शिलान्याससमस्तीपुर. स्थानीय नगर विधायक अखतरूल इस्लाम शाहीन ने शहर के स्टेशन चौक के पास पैराडाइज शो रूम का रविवार को उद्घाटन किया. इस मौके पर श्री शाहीन ने कहा कि यह शहर के शो रूम से अलग है जिसमें ब्रांडेड व नन ब्रांडेड कपड़े इसमें उपलब्ध होंगे. […]

फोटो संख्या : 11छह योजनाओं का भी किया शिलान्याससमस्तीपुर. स्थानीय नगर विधायक अखतरूल इस्लाम शाहीन ने शहर के स्टेशन चौक के पास पैराडाइज शो रूम का रविवार को उद्घाटन किया. इस मौके पर श्री शाहीन ने कहा कि यह शहर के शो रूम से अलग है जिसमें ब्रांडेड व नन ब्रांडेड कपड़े इसमें उपलब्ध होंगे. शो रूम के खुलने से शहर के अलावा जिले व बाहर से आने जाने वालों लोगों को कपड़े की खरीदारी के दूसरे शहर नहीं जाना होगा. शो रूम के प्रबंधक मो. खलील रहमान के अलावा अन्य सदस्य उद्घाटन के मौके पर मौजूद थे. इधर विधायक श्री शाहीन ने छह योजनाओं में सड़क का शिलान्यास किया. इसके बाद स्थानीय लोगों को संबोधित किया. श्री शाहीन ने बताया सीएम क्षेत्रीय विकास योजना के तहत सड़कों के उद्घाटन में मोहनपुर, मुससापुर, बांदे सहित अन्य गांवों में इस कार्यक्रम को किया गया. जनता के हर सुख व दुख के घड़ी में हमेशा शामिल रहता हूं. जनता को जब भी मेरी जरूरत पड़ेगी उसके लिये हमेशा मेरे घर का दरवाजा सेवा के लिये खुला रहता है. मौके पर उमेश प्रसाद यादव, रामविनोद पासवान, प्रमोद पंडीत, एहसानुल हक चिन्ने, मन्नु पासवान, देवेन्द्र राय, अनिल कुमार जेई सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें