11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशामुक्ति को ले आगे आये महादलित समाज के लोग

उजियारपुर. प्रखंड के बेलारी पंचायत के महादलित समाज के लोगों अब ताड़ी, शराब, गुटखा का सेवन नहीं करेंगे. इसके लिए टोला सेवक अशोक सदा के नेतृत्व में युवकों ने पहल शुरू कर दी है. शुक्रवार को बेलारी के वार्ड 1, 2 व 3 में रह रहे इस जाति के दर्जनों महिलाएं, बुजुर्ग व नवयुवक ने […]

उजियारपुर. प्रखंड के बेलारी पंचायत के महादलित समाज के लोगों अब ताड़ी, शराब, गुटखा का सेवन नहीं करेंगे. इसके लिए टोला सेवक अशोक सदा के नेतृत्व में युवकों ने पहल शुरू कर दी है. शुक्रवार को बेलारी के वार्ड 1, 2 व 3 में रह रहे इस जाति के दर्जनों महिलाएं, बुजुर्ग व नवयुवक ने सभा की जिसमें ताड़ी, शराब, गुटखा आदि नशा पर पूर्ण रूपेण पाबंदी लगाने का निर्णय लिया. इसमें महिलाएं भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ली. नशामुक्त समाज बनाने के अभियान में भागीदारी निभाने वाले विनोद सदा, राम प्रगास सदा, रंजीत सदा, राजू सदा, सुशील कुमार सदा, देवनाथ सदा, ज्ञान चंद सदा, गौरी सदा, अमृत कुमार सदा, अधनू सदा ने बताया कि हमने संकल्प लिया है कि नशापान करने वाले लोगों को समझाकर इस बुराई से अलग करना है ताकि वे भी समाज में ससम्मान जीवन जी सके. टोला सेवक ने बताया कि इस समाज के लोग प्रतिदिन जीतोड़ मेहनत करते है. शाम के वक्त नशा पान कर गाली गलौज करना, मारपीट करना इसके आदत में शुमार है. जिससे अमन पसंद लोगों व पढ़ाई लिखाई करने वाले युवकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. जिससे यह निर्णय लिया गया है. मौके पर मुखिया वीणा देवी, पूर्व मुखिया राम किशोर महतो, जगदीश महतो, सरपंच राधा देवी, द्वारिका लाल सिंह, रामरति देवी, विश्वनाथ चौधरी, दिनेश सिंह, पंच नथुनी महतो, ललित सदा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें