समस्तीपुर. भारत सरकार के निर्देश पर पहुंची केंद्रीय टीम के सदस्यों ने मंगलवार को जिले के दो प्रखंडों के चार पंचायतों में हुए फसल क्षति का जायजा लिया. टीम के सदस्य आलोक द्विवेदी, अमरेश कुमार, पीआर मेसराम व डी त्रिपाठी ने बताया कि चक्रवात के कारण व्यापक पैमाने पर खेतों में लगी फसलें क्षतिग्रस्त हुए हैं.
जिले से प्राप्त रिपोर्ट के आलोक में टीम भारत सरकार को रिपोर्ट सौंप कर जल्द से जल्द पीडि़त किसानों को फसल क्षति का मुआवजा की राशि उपलब्ध कराने का अनुरोध करेंगे. जिलाधिकारी एम. रामचंदु्रडु ने बताया कि सरायरंजन व मोरवा के लड़ुआ, बनवीरा, भागवतपुर व खालिसपुर पंचायतों का निरीक्षण टीम के सदस्यों ने किया है. उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न प्रखंडों में लगे 73 हजार 186 हेक्टेयर में लगी फसल की क्षति हुई है. जिला प्रशासन ने रिपोर्ट सौंप दिया है. मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद, एडीएम गौतम पासवान व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.