Advertisement
पटोरी में भूमि विवाद में गोलीबारी, दो जख्मी
शाहपुर पटोरी (समस्तीपुर) : हलई ओपी क्षेत्र के दरबा गांव में गुरुवार की संध्या भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर फायरिंग हुई.इसमें संजय राय और ऋषिकांत राय घायल हो गये. ग्रामीणों ने दोनों को इलाज के लिये पटोरी अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से चिकित्सक ने दोनों को पीएमसीएच रेफर कर दिया. […]
शाहपुर पटोरी (समस्तीपुर) : हलई ओपी क्षेत्र के दरबा गांव में गुरुवार की संध्या भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर फायरिंग हुई.इसमें संजय राय और ऋषिकांत राय घायल हो गये. ग्रामीणों ने दोनों को इलाज के लिये पटोरी अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से चिकित्सक ने दोनों को पीएमसीएच रेफर कर दिया.
बताया गया है कि दरबा निवासी संजय राय और ऋषिकांत राय के बीच किसी जमीन को लेकर वषों से विवाद चल रहा था. गुरुवार को संजय राय उस विवादित भूमि पर मकान बना रहे थे. इसी क्रम में ऋषिकांत राय वहां पहुंचे.
मकान बनाने से मना किया. इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया. दोनों पक्ष की ओर से फायरिंग होने लगी. इसमें एक गोली संजय राय के बांये पांव में लगी, वहीं दूसरी ओर ऋषिकांत राय के सीने में जा धंसी. दोनों को ग्रामीण अस्पताल लायें. जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिये पटना भेजा गया. समाचार प्रेषण तक पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंच सकी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement