Advertisement
केएसआर कॉलेज को मिला बी ग्रेड
सरायरंजन/समस्तीपुर : स्थानीय केदार संत रामाश्रय डिग्री महाविद्यालय को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की नैक टीम द्वारा बी ग्रेड प्रदान किया गया है. नैक टीम द्वारा कॉलेज को बी ग्रेड दिये जाने को लेकर कॉलेज के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों में हर्ष व्याप्त है. इस ओर कॉलेज के संस्थापक सह अध्यक्ष पूर्व विधायक संत रामाश्रय ईश्वर, […]
सरायरंजन/समस्तीपुर : स्थानीय केदार संत रामाश्रय डिग्री महाविद्यालय को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की नैक टीम द्वारा बी ग्रेड प्रदान किया गया है. नैक टीम द्वारा कॉलेज को बी ग्रेड दिये जाने को लेकर कॉलेज के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों में हर्ष व्याप्त है. इस ओर कॉलेज के संस्थापक सह अध्यक्ष पूर्व विधायक संत रामाश्रय ईश्वर, सचिव परमानंद ईश्वर एवं प्राचार्य डॉ़ दुर्गा प्रसाद चौधरी ने इसे मेहनत का प्रतिफल बताते हुये सभी कॉलेजकर्मियों को बधाई दी है.
बता दें कि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा सहित संपूर्ण बिहार का यह एकमात्र वित्तरहित डिग्री महाविद्यालय है, जिसे यूजीसी की नैक टीम ने बी ग्रेड देकर क्षेत्र को गौरवान्वित किया है. कॉलेज शिक्षकों में प्रो़ जनार्दन चौधरी, डॉ गगनदेव चौधरी, प्रो़ गणोश प्रसाद, डॉ वैद्यनाथ चौधरी, सिनेटर प्रो़ विजय कुमार झा, प्रो़ अवधेश कुमार झा, प्रो़ विपिन कुमार झा, प्रो़ अशोक कुमार ठाकुर, प्रो़ शिव शंकर राय, परमानंद ईश्वर, अमरकांत ईश्वर, मनोज लाल कर्ण ने भी कॉलेज के बी ग्रेड मिलने पर हर्ष जताया है.
महिला कॉलेज के सभागार में गुरुवार को नैक पियर टीम विजिट का एक्सीट मीटिंग सम्पन्न हुआ. अध्यक्षता प्राचार्य डॉ मीना प्रसाद ने की. उन्होंने टीम का स्वागत करते हुए पिछले दो दिनों में दी गयी सलाहों पर चर्चा करते हुए टीम की काफी सराहना की. टीम के चेयरपर्सन डॉ सुधा रानी पांडेय ने कॉलेज की खूबियों व कमियों के सिलसिलेवार ढंग से दर्शाया. साथ ही कई सलाह भी दिये. उन्होंने प्राचार्य को डायनामिक प्राचार्य के रूप में बताया.
साथ ही उनकी सराहना की. धन्यवाद ज्ञापन डॉ बिंदा कुमारी ने दिया. बैठक की समाप्ति पदम्श्री डॉ शारदा सिन्हा ने गीत पेश कर की. मौके पर सीनेट के सदस्य डॉ अनिल कुमार सिंह, डॉ अजय कुमार सिन्हा, डॉ कल्याणी सिंह, डॉ किरणवाला सिंह, डॉ विशन राम, डॉ नीता मेहता, डॉ शिउली भट्टाचार्या, डॉ शिला सिन्हा, डॉ सुनिता सिन्हा, डॉ दशरथ तिवारी, डॉ उषा चौधरी, डॉ असरास सादरी, डॉ कर्ण, प्रेमांत कुमार, अखिलेश सिंह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement