Advertisement
काली पट्टी बांध निकाला मौन जुलूस
वेतनमान के बिना काम पर नहीं लौटने का संकल्प दोहराया समस्तीपुर : नियोजित शिक्षकों ने हड़ताल के 29 वें दिन गुरुवार को मुंह पर काली पट्टी बांध कर बीआरसी बहादुरपुर से मौन जुलूस निकाला. इस क्रम में शिक्षकों ने स्पष्ट संकेत दिया किया जब तक सरकार उनकी मांग को मान नहीं लेती है आंदोलन जारी […]
वेतनमान के बिना काम पर नहीं लौटने का संकल्प दोहराया
समस्तीपुर : नियोजित शिक्षकों ने हड़ताल के 29 वें दिन गुरुवार को मुंह पर काली पट्टी बांध कर बीआरसी बहादुरपुर से मौन जुलूस निकाला. इस क्रम में शिक्षकों ने स्पष्ट संकेत दिया किया जब तक सरकार उनकी मांग को मान नहीं लेती है आंदोलन जारी रहेगा. शिक्षकों ने वेतनमान के बिना काम पर नहीं लौटने का संकल्प दोहराया.
जुलूस स्टेशन रोड से होते हुए डीइओ कार्यालय तक पहुंची. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष हरिमोहन चौधरी की अध्यक्षता में सभा की. संचालन पुष्पा कुमारी ने किया. मौके पर उपस्थित शंभू कुमार, राज कुमार, मनोरंजन कंठ, राजेश कुमार, अजीत कुमार, अमित कुमार, अमरेंद्र कुमार, चंद्रशेखर प्रसाद, राधा रमण चौरसिया, पवन कुमार शर्मा, रिहे लाल यादव, विपिन बिहारी, संजीव कुमार, राजीव रंजन, संगीता कुमारी, कुमारी अनुपम, कुमारी माधुरी, रंजना कुमारी, उर्मिला कुमारी, कुमारी ममता, आमना खातून, मो. नसीम, मो. तनवीर आदि ने अपने विचार रखे.
शिक्षकों के समर्थन में माकपाई फूकेंगे पुतला
मोहिउद्दीननगर. शिक्षकों के समान कार्य के लिए समान वेतनमान की मांग पूर्णतया संवैधानिक और न्यायसंगत है़ सरकार केवल प्रशासनिक दलीलें देकर आमजनों को गुमराह कर रही है़ संसाधनों का अभाव बतलाकर अपने लिए खजाना लूटने का जुगत कर रही है़ उक्त बातें माकपा के लोकल कमेटी मो नगर की अध्यक्षता करते हुए राज्य कमेटी सदस्य मनोज कुमार सुनील ने कही़ वे बुधवार को क्षेत्र में शिक्षण व्यवस्था पूर्णतया ठप हो जाने पर चिंता व्यक्त कर रहे थ़े
इसके लिए बैठक में निर्णय लिया गया कि गुरुवार को नीतीश सरकार का पुतला दहन किया जाय़े बैठक में राज्य सचिवमंडल सदस्य अजय कुमार ने मोदी सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण अध्यादेश लागू करने, फसल मुआवजे में गरीब बटाईदार किसानों की उपेक्षा करने पर आक्रोश व्यक्त किये गय़े इसके लिए निर्णय लिया गया कि आठ मई को खेतिहर मजदूर यूनियन, किसान सभा, नौजवान सभा एवं ट्रेड यूनियन के बैनर तले स्थानीय बाजार में सरकार की अर्थी जुलूस निकाली जाएगी़ बैठक में रामपुकार महतो, ब्रजविलास राय, अनिल राय, कृश्णदेव पासवान, अमरेश सिंह, शशि कुमार सिंह, संजीत कुमार राय, नरेश राय, अमरजीत राय, शिवजी महतो, बसावन सिंह समेत दर्जनों माकपाई मौजूद थ़े
शाहपुर पटोरी : नियोजित शिक्षकों ने पटोरी बाजार में घूम-घूमकर विभिन्न दुकानों से भूकंप पीड़ितों के लिए राशि एकत्र की. राशि एकत्र करनेवालों में अमरजीत कुमार, शिवनाथ प्रसाद राय, पिंकू कुमारी, सुधा कुमारी, रेखा कुमारी, मनसुरिया कुमारी, राधारमण, सुनील कुमार राय, जयानंद, चांद हसन, विद्यानंद किशोर, अमरेश कुमार, सरफुद्दीन, बालेश्वर पासवान, ललन कुमार, अनिल कुमार, राजीव कुमार राय सहित काफी संख्या में शिक्षक शामिल हुए.
यह भिक्षाटन स्टेशन रोड से प्रारंभ हुआ और पुरानी बाजार तक किया गया. शिक्षक नेता संजीव आर्य एवं संयुक्त सचिव अभय कुमार आजाद ने कहा कि सभी शिक्षक इस दु:ख की घड़ी में भूकंप पीड़ितों के साथ है.
शिक्षकों ने बीएलओ पद से दिया सामूहिक इस्तीफा
समस्तीपुर : समान काम के लिए समान वेतनमान की एक सूत्री मांगों के समर्थन में अनिश्चिकालीन हड़ताल आज 25वें दिन भी जारी रहा. नियोजित शिक्षकों ने बीआरसी समस्तीपुर में धरना दिया. हड़ताली शिक्षकों ने सामूहिक रूप से बीएलओ के पद से इस्तीफा दिया. इस्तीफा बीडीओ को सौंप दिया. हड़ताली शिक्षकों ने भूकंप पीड़ितों के सहायतार्थ राशि संग्रह भी किया. जिसे सीएम राहत कोष में जमा करेंगे. उन्होंने बताया कि सात मई को मुंह पर काला पट्टी लगाकर मौन जुलूस निकलेंगे. सभा की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष हरि मोहन चौधरी ने की.संचालन शंभू कुमार सुमन ने किया.
मौके पर मनोरंजन कंठ, राज कुमार, राजेश कुमार, अजीत कुमार, अमित कुमार, राज कुमार सिन्हा, आदि थे. बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्य आह्वान पर नियोजित शिक्षकों को समान काम के लिए समान वेतन समेत अन्य मांगों को लेकर छठे दिन भी हड़ताल जारी रहा.
महासंघ कार्यालय परिसर में सभा का आयोजन हुआ. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डा. बालो यादव ने की. मौके पर सचिव वेदानंद झा, शाह जफर इमाम, विश्वनाथ मिश्र, संजय प्रसाद, कुशेश्वर पंडित आदि मौजूद थे. दूसरी ओर बेझाडीह पंचायत के पंसस अंजू कुमारी ने नियोजित शिक्षकों की मांग को जायज बताया है. साथ ही उनका समर्थन किया है.
इधर, बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष संयुक्त मोरचा के द्वारा सरकार के तानाशाही के खिलाफ नियोजित शिक्षकों ने प्रतिरोध मार्च निकाला. मार्च एलआइसी ताजपुर रोड से होते हुए विभिन्न मार्गो से गुजरी. नेतृत्व उप संयोजक घनश्याम पंडित व अरविंद कुमार ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर गंगा प्रसाद यादव, रामाकांत ठाकुर, शंकर कुमार, मनीष कुमार चौधरी, अविनाश कुमार, राहुल चौधरी, देवेंद्र पासवान, सत्येंद्र कुमार सिंह, संतोष कुमार महतो आदि मौजूद थे.
धरना देकर जताया विरोध
समस्तीपुर : बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ जिला शाखा के द्वारा गुरुवार को 7 वें दिन नियोजित शिक्षकों/पुस्तकालयाध्यक्षों के नियमित वेतनमान के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहा. संघ की मुख्य मांगों में समान कार्य के लिए समान वेतन, पारदर्शी सेवाशर्त नियमावली का निर्माण करने, राज्य स्तरीय स्थानांतरण व वित्तरहित स्कूलों व इंटर कॉलेजों का ससमय भुगतान करना शामिल हैं.
सभा की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष डॉ बालो यादव ने की. सचिव वेदानंद झा ने जिले के साथ साथ राज्य के शिक्षक कर्मचारी को शत प्रतिशत सफलता के लिए बधाई दी. उन्होंने अपनी चट्टानी एकता बनाये रखने की प्रेरणा दी ताकि सरकार शीघ्र ही हमारी मांगों की पूर्ति कर सके.
मौके पर डॉ प्रमोद कुमार झा, डॉ प्रभात कुमार, डॉ रामदेव महतो, सुरेंद्र प्रसाद ठाकुर, वीरेंद्र कुमार झा, विनोद कुमार शर्मा, धीरेंद्र मोहन मुकुल, रामाधार चौधरी, कुशेश्वर पंडित, मणिभूषण प्रसाद सिंह, डॉ हनुमान मिश्र, जितेंद्र कुमार ठाकु र, शशिशेखर प्रसाद सिंह, शारदानंद चौधरी, संजय प्रसाद, अशोक साह, अमय चंद्रश, रामानंद पंडित, संजय प्रसाद, शारदानंद चौधरी, अशोक साह, कुंदन कुमार, अजय झा, राजीव कुमार, विष्णुदेव सिंह, मो. हनीफ, प्रभात कुमार प्रभाकर, कृष्णा कुमार उरांव, शफी उल्लाह, मो. अब्दुल रजा अंसारी, डॉ बेबी कुमारी, अजय झा, प्रभात कुमार प्रभाकर, डॉ इंदू कुमारी, शारदा कुमारी, कुमारी किरण सिन्हा, नीतू कुमारी, पूजा कुमारी, शिरोमणि कुमारी, निकहत परवीन, विनय कुमार, राजा राम प्रसाद सिंह, विश्वनाथ मिश्र, गणोश पोद्दार आदि मौजूद थे.
मोहनपुर : प्रखंड परिसर में नियोजित शिक्षकों ने समान काम के बदले समान वेतनमान की मांग को लेकर 29 वें दिन भी धरना पर बैठे रहे. बीआरसी परिसर में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संध के बैनर तले धरना पर बैठे नियोजित शिक्षकों के समर्थन में जनप्रतिनिधियों ने शिरकत की.
सरायरंजन के जिला पार्षद रंजीत निर्गुणी ने नियोजित शिक्षकों की वेतन मिलने की हिमायत करते हुए सही करार दिया और सरकार द्वारा इस ओर अनदेखी करने पर प्रतिनिधियों द्वारा जनआन्दोलन करने की चेतावनी दी. धरना का नेतृत्व बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के अंचल इकाइ अध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने की. मौके पर मधुरेन्द्र कुमार, जिला कार्यकारिणी उपाध्यक्ष संजीव आर्य, आंचल कुमारी, ब्रजेश नारायण यादव, शैलेन्द्र कुमार, राजीव कुमार वर्मा, अश्विनी कुमार पंडित, संजीत रजक, हेमांशु रजक, विजय कुमार शर्मा, सुदामा ठाकुर, बैद्यनाथ राय, सुनीता कुमारी, पूनम कुमारी आदि मौजूद थे.
मोहिउद्दीननगर. लाखों बच्चों के भविष्य का निर्माण करने वाले शिक्षकों के खुद के भविष्य के प्रति सरकार को लापरवाही नहीं दिखानी चाहिए. उन्हें समान काम के लिए समान वेतनमान मिलना चाहिए.
इस मुद्दे पर भाजपा राजनीति करने की कोशिश न करे. अगर वह शिक्षकों का समर्थन करती है तो पहले भाजपा शासित प्रदेशों में सभी प्रकार के नियोजनकर्मी को नियमित करे. एक ओर वह अपने यहां नियोजन को बढ़ावा दे रही है दूसरी ओर बिहार में नियोजित शिक्षकों की हड़ताल पर घड़ियाली आंसू बहा रही है. उक्त बातें माकपा के राज्य कमेटी के सदस्य मनोज कुमार सुनील ने कही. वे गुरूवार को नियोजित शिक्षकों के समर्थन में अपने कार्यकर्ताओं के साथ बिहार सरकार का पुतला दहन कर रहे थे.
मौके पर ब्रजविलास राय, रामपुकार महतो, अनिल कुमार राय, अरूण यादव, अमरेश सिंह, शत्रुघ्न पासवान, बसावन सिंह, संजीत कुमार राय, प्रमोद कुमार, भुवनेश्वर राय, मो मोख्तार आदिमौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement